धनबाद: कोयलांचल धनबाद के बलियापुर प्रखंड के एक पीडीएस दुकान (Public distribution system PDS) में राशन नहीं मिलने पर सैकड़ों कार्डधारियों ने प्रदर्शन किया. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले कार्डधारकों का आरोप है कि दुकान का संचालक ने वितरण के पीडीएस राशन का घोटाला कर अप्रैल महीने का अनाज नहीं दिया है. वह अपनी मनमानी करता है.
इसे भी पढ़ें: धनबाद पुलिस ने चावल की तस्करी कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, PDS का अनाज बेचने का आरोप
कार्डधारकों की शिकायत: पीडीएस राशन का घोटाला का यह मामला बलियापुर प्रखंड के खड़ीकाबाद दूधिया स्थित रीता हेंब्रम के पीडीएस दुकान का है. राशन कार्ड धारकों ने पीडीएस दुकानदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अप्रैल माह का राशन गायब करने के बाद पीडीएस दुकानदार बिना राशन दिए मशीन में अंगूठा लेकर बाद में आने को कहा जा रहा है. राशन नहीं मिलने से नाराज कार्डधारियों ने हंगामा किया और बकाया अप्रैल माह का राशन देने की मांग की. कार्डधारियों का कहना है कि अप्रैल माह का चावल नहीं दिया गया है. विभाग में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है. यह शिकायत सभी कार्डधारकों की है. उन्होंने यह भी बताया कि पीडीएस दुकान की संचालिका रीता हेंब्रम गांव में नहीं रहती है. बीसीसीएल कर्मी से शादी के बाद वह दूसरे गांव में रह रही है. सह संचालक मनमानी कर रहा है.
दुकानदार की सफाई: पीडीएस दुकान से राशन वितरण करने वाली सह संचालक ने कहा कि पीडीएस दुकान उसकी बहन रीता हेंब्रम के नाम पर है. उसकी शादी हो गई है इसलिए अब वह यहां नहीं रहती है. सह संचालक ने सफाई देते हुए कहा कि राशन वितरण समय पर करते हैं. अभी नए नियम में पांच बार मशीन में अंगूठा लेना पड़ रहा है इसलिये सभी का अंगूठा पहले ले रहे हैं. बकाया राशन भी इसके बाद सभी को उपलब्ध करवा देंगे.