धनबादः जिले के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के श्यामडीह स्थित जदयू प्रत्याशी सुभाष राय के चुनावी कार्यालय पर कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ किया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार लगभग दो दर्जन अज्ञात लोग हथियार के साथ चुनावी कार्यालय में घुसकर मारपीट करने लगे और टेंट को तहस-नहस कर दिया.
श्याम रजक के जाने के बाद हुई घटना
बाघमारा के श्यामडीह स्थित जदयू चुनावी कार्यालय में चंद घंटे पहले बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक प्रेस वार्ता कर के गए थे. जानकारी के अनुसार शाम में करीब 6.30 बजे पंद्रह से बीस की संख्या में हथियारबंद लोगों ने कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ किया और टेंट में आग लगाने की कोशिश की. मौके पर मौजूद जदयू कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस और स्थानीय विधायक और भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः राज बब्बर ने धनबाद में की चुनावी जनसभा, PM पर जमकर साधा निशाना
ढुल्लू महतो पर लगाया आरोप
बाघमारा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी सुभाष राय ने इस पूरे वारदात के पीछे मौजूदा विधायक और भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो का हाथ बताया. उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ करने के बाद ढुल्लू महतो जिंदाबाद का नारा लगाया और उनके गाड़ियों में भाजपा का झंडा लगा हुआ था. सुभाष ने बताया कि ढुल्लू महतो के समर्थक उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं और उनके प्रचार वाहन को भी रोका जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस ने शरारती तत्वों का हरकत बताया
इस घटना की जानकारी पाकर कतरास, बरोरा, खरखरी ओपी, रामकनाली सहित आसपास की आधा दर्जन थानों की पुलिस और बाघमारा अनुमंडल के डीएसपी नितिन खंडेलवाल मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया से यह शरारती तत्वों का हरकत प्रतीत हो रहा है. उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंदिता का मामला होने से इंकार किया और कहा कि अनुसंधान के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.