धनबादः राजेंद्र पार्क में झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा की बैठक हुई. इस दौरान झारखंड के आंदोलनकारियों को जिला प्रशासन की ओर से 15 नवंबर को सम्मानित करने की मांग की गई. इस दौरान आंदोलनकारी पन्नालाल महतो की आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि भी दी गई.
मोर्चा के प्रदेश संयोजक देबू महतो ने बताया कि मोर्चा की अगुवाई में 2018 में जिला प्रशासन की ओर से सैकड़ों आंदोलनकारियों को स्मृति चिन्ह एवं स्मरण पत्र देकर सम्मानित किया गया था पर बाद में प्रशासन आंदोलनकारियों की अनदेखी करने लगा. देबू महतो ने जिला प्रशासन से मांग की कि 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस पर चिन्हित आंदोलनकारियों को सम्मानित करे.
ये भी पढ़ें-ओवरलोडिंग ट्रकों पर कार्रवाई मामले में विधायक सीता सोरेन का ट्वीट, सीएम पर लगाया लीपापोती का आरोप
देबू महतो ने कहा कि मोर्चा अपने 16 सूत्रीय मांगों का एक पत्र स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी देगा. मुख्यमंत्री से मिलकर भी इस दिशा में कदम उठाने की गुहार लगाएंगे. झारखंड के आंदोलनकारी पन्नालाल महतो की आकस्मिक निधन पर 2 मिनट मौन रख श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया. बैठक में मुख्य रूप से जुल्फिकार अली फनी भूषण मंडल नरायण दास राजकुमार अग्रवाल उपेंद्र महतो गुलाब साव हराधन मोदी ईश्वर मरांडी जीतू साव शिव शंकर महतो करुणा देवी रावन महतो बलराम महतो मोहम्मद हाशिम अंसारी रोहन महतो आशीर्वाद माहतो शशि भूषण पांडे ललित महतो पंचानन साव ललित मोहन सरोजनी देवी इत्यादि उपस्थित थे.