धनबाद: चुनाव की घोषणा होने के साथ ही बीजेपी में घमासान शुरू हो गया है. गिरिडीह लोकसभा से बाघमारा के बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो या उनकी पत्नी सावित्री देवी को सीट देने की मांग बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया. कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह नहीं तो धनबाद लोकसभा से ढुल्लू महतो या उनकी पत्नी को सीट देने की मांग की है.
भाजपा प्रखंड कमिटी के अध्यक्ष बच्चू राय ने गिरिडीह लोकसभा सीट आजसू पार्टी को दिए जाने पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि ये सीट भाजपा के लिए काफी मायने रखती है. गिरिडीह लोकसभा में आजसू पार्टी जनाधार विहीन है. उन्होंने गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए विधायक ढुल्लू महतो या उनकी पत्नी सावित्री देवी को सबसे प्रबल प्रत्याशी बताया है.
बच्चू राय ने कहा कि ढुल्लू का जनाधार गिरिडीह है. इसलिए ये सीट ढुल्लू महतो या उनकी पत्नी को मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि गिरिडीह नहीं तो धनबाद लोकसभा दोनों सीटों में से किसी भी सीट पर एक को प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए.