धनबाद: शनिवार रात 1 बजे अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरूंगा तालाब के पास राशन दुकानदार संतोष सिंह के घर और दुकान में 11 अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों की ओर से संतोष के ऊपर फायरिंग भी की गई, जिसमें उसके दाहिने पैर में गोली लग गई. संतोष का इलाज SNMMCH अस्पताल में चल रहा है. वहीं, परिजनों ने अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने अपराधी का इलाज एक निजी नर्सिंग होम कराया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- डकैतों ने दुकानदार को मारी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती
बताते चलें कि मृत अपराधी का नाम हैदर अंसारी उर्फ सलीम अंसारी था. कई थानों में उस पर आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. मामले को लेकर अलकडीहा ओपी प्रभारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. वही सिंदरी एसडीपीओ अजित कुमार सिन्हा से मोबाइल फोन कर कई बार इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन उठाना करना मुनासिब नहीं समझा.
संतोष ने बताया पूरा मामला
संतोष सिंह ने बताया कि रात करीब 1 बजे मैं जैसे ही नींद से जागा तो देखा कि अपराधी घर के अंदर घुसकर सामान निकाल रहे हैं. अपराधियों की नजर संतोष पर पड़ते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी.