धनबाद: जिला उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने समहारणालय सभागार में बैठक की. जिसमें नगर निगम कोविड 19 रिस्पांस की समीक्षा की गई. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, कंटेनमेंट जोन में सेनेटाइजेशन और सुरक्षा साधन का स्टॉक, मैनपावर, वित्तीय स्थिति सहित अन्य संसाधनों की समीक्षा की. बैठक के दौरान डीसी ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम के पास पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपोक्लोराइट, पीपीई किट, ग्लव्स, मास्क, सेफ्टी जैकेट, ब्लीचिंग पाउडर, हैंड स्प्रे मशीन, पोर्टेबल स्प्रे मशीन, फेस शिल्ड सहित अन्य जरूरी साधन उपलब्ध होने चाहिए.
ये भी पढ़ें: नगर विकास विभाग में पहुंचा कोरोना, एक कर्मचारी संक्रमित
कंटेनमेंट जोन को सैनेटाइज करते समय कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देश का पालन अनिवार्य रूप से होना चाहिए. साथ ही कहा कि आने वाला समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है. चुनौती से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण, सामग्री, केमिकल की सूची तैयार कर उसकी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें. हाउस होल्ड टैक्स वसूली में सख्ती बरतें. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को चिह्नित करने, निजी भवन, सरकारी कार्यालय, कंटेनमेंट जोन, समाहरणालय, नगर निगम कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य वैसे स्थल जहां प्रति दिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही है, वहां पर कीटनाशक का छिड़काव करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने स्लम एरिया को चिन्हित करने, टीम बनाकर हर दिन स्वच्छता कार्य का निरीक्षण कराने का भी निर्देश दिया.
इस बैठक में उपायुक्त के अलावा शंकर सिंह, नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार भगत, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल और अन्य लोग उपस्थित थे.