धनबादः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी मतदान भवनों में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर मंगलवार को उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की.
इसे भी पढ़ें- युवा दिवस: मिलिए राजधानी रांची के इन युवाओं से, जो लोगों के लिए बन रहे हैं प्रेरणा स्रोत
मतदान केंद्रों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर धनबाद क्लब में सुबह 11 बजे से जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दिन नए निबंधित मतदाताओं को उनके मतदाता पहचान पत्र के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की ओर से निर्धारित 'प्राउड टू बी ए वोटर-रेडी टू वोट' अंकित बैज दिया जाएगा. कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा.
उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली की ओर से ई-ईपिक कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. ई-ईपिक सॉफ्टवेयर मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है और कंप्यूटर से उसका प्रिंट आउट लिया जा सकता है. इसमें दो क्यू.आर. कोड होंगे. पहले में फोटो और डेमोग्रैफी डाटा होगा और दूसरे में विधानसभा क्षेत्र का नाम, भाग संख्या और क्रमांक होगा.
उपायुक्त ने बताया कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर उन्हें इस संबंध में जानकारी दी गई और जिलास्तरीय कार्यक्रम के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए गए हैं.