धनबाद: जन वितरण प्रणाली की दुकान पर खाद्यान्न की उपलब्धता और लाभुकों के बीच ससमय वितरण करने की निगरानी जनवितरण प्रणाली दुकान स्तरीय सतर्कता समिति करेगी. डीसी अमित कुमार ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न संकट को देखते हुए आमजनों को जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत समय पर आवश्यक खाद्यान्नों की आपूर्ति करना अत्यंत जरूरी है. इसलिए खाद्यान्न की निर्बाध आपूर्ति करने के लिए प्रखंड स्तर के गोदामों पर खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण की निगरानी करने के लिए प्रखंड स्तर सतर्कता समिति का गठन किया गया है.
प्रत्येक प्रखंड के प्रमुख समिति के अध्यक्ष होंगे. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सदस्य सचिव रहेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रभारी मध्यान भोजन, प्रखंड के सभी मुखिया, प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य तथा मनोनीत 7 व्यक्ति, जिनमें एक एक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सहायक एवं महिला वर्ग का सदस्य रहेंगे.
ये भी पढ़ें: बोकारो में कोरोना के 2 नए मरीज मिले
डीसी ने जन वितरण प्रणाली की दुकान पर खाद्यान्न की उपलब्धता और लाभुकों के बीच ससमय वितरण की निगरानी करने के लिए जन वितरण प्रणाली दुकान स्तरीय सतर्कता समिति का भी गठन करने का निर्देश दिया है. संबंधित पंचायत के मुखिया अथवा नगर क्षेत्र में संबंधित वार्ड के सदस्य समिति के अध्यक्ष होंगे. संबंधित पोषक क्षेत्र के वार्ड सदस्य पोषक क्षेत्र के निकटतस्थ या प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और पोषक क्षेत्र के निकटतस्थ आंगनबाड़ी सेविका समिति के सदस्य होंगे. उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी भी दुकान से ज्यादा राशि लिए जाने और कम मात्रा में राशि देने की शिकायत होगी तो संबंधित समिति के सदस्य के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.