धनबाद: जिले के डीसी अमित कुमार ने पीएमसीएच प्रबंधन के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीसी के जरिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए.
पीएमसीएच प्रबंधन के साथ डीसी की हुई बैठक में तीनों शिफ्टों में कोरोना की जांच पर मंथन किया गया. डीसी ने तीनों शिफ्टों में कोरोना जांच शुरू करने को कहा है. उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी को भी दुरूस्त किया जाएगा. बता दें कि वर्तमान में पीएमसीएच में दो शिफ्टों में कोरोना जांच की प्रक्रिया चल रही है. प्रतिदिन कारीब 600 टेस्ट किए जाते हैं. तीनो शिफ्टों में कार्य शुरू होने से करीब 900 सेैंपल की जांच हो पाएगी.
ये भी पढ़ें- धनबादः BCCL मुख्यालय में हुई जीएम को-ऑर्डिनेशन की बैठक, कोरोना इफेक्ट का छाया रहा मुद्दा
पीएमसीएच लैब में जिले के साथ-साथ गिरिडीह, दुमका ,बोकारो ,पाकुड़, और जामताड़ा जिले से जांच के लिए सैंपल पहुंचते हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो अबतक 7 हजार 671 सैंपल में से 5 हजार 740 रिपोर्ट की जांच हो चुकी है. वहीं, करीब 1 हजार 931 रिपोर्ट अबतक पेंडिंग में है.