धनबाद: कोयलांचल धनबाद में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. शुक्रवार देर रात डकैतों ने एक घर में डकैती की. इस दौरान वारदात का विरोध करने पर घर के मालिक बिजय महतो की धारदार हथियार से हत्या कर डाली. डकैत अपने साथ नगदी, ज्वैलरी समेत एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ले गए. नए एसएसपी के धनबाद में पदभार ग्रहण करने के कुछ समय बाद ही इस दुस्साहसिक वारदात के आरोपियों को सीखचों के पीछे भेजना पुलिस की असली चुनौती होगी.
इसे भी पढे़ं-धनबाद: भूख से मौत पर शुरू हुई राजनीति, मुआवजे की मांग को लेकर BJP ने निकाला कैंडल मार्च
स्थानीय लोगों में खौफ
डकैत कितने की संख्या में आए थे, कितने हथियार थे. कैसे घर के अंदर घुसे फिलहाल यह जांच का विषय है, क्योंकि घर में 60 वर्षीय बिजय महतो अकेले रह रहे थे. परिवार के लोग पुराने घर में रहते थे. परिजन सुबह बुजुर्ग को जगाने आए तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. डकैती की घटना धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के गेंद नावाडीह गांव की है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी खौफ देखा जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.