धनबाद: बीसीसीएल एरिया दहीबाड़ी सब स्टेशन में सोमवार की देर रात दर्जनों की संख्या में आए अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को बंधक बनाकर जमकर उत्पात मचाया. ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को बंधक बना लाखों के केबल लूटकर फरार हो गए. कर्मियों के मोबाइल भी अपराधी अपने साथ ले गए. सूचना मिलने के बाद मंगलवार की सुबह डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ सीआईएसएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की तलाशा ली.
यह भी पढ़ें: अपने साथ खौफनाक मंजर लेकर आया था कोरोना, जानिये एक साल में कितनी बदली झारखंड के लोगों की जिंदगी
पावर कट किया और लाखों के केबल ले भागे अपराधी
कर्मियों के मुताबिक सोमवार की रात करीब 2 बजे के बीच दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडे और धारदार हथियार के साथ अपराधी सब स्टेशन में आ धमके. अपराधियों ने सबसे पहले स्विच काटकर पूरे क्षेत्र में अंधेरा कर दिया और फिर केबल काटकर अपने साथ ले गए. इसके कारण मंगलवार को भी दिनभर पूरे क्षेत्र में बिजली कटी रही. अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात बीसीसीएल कर्मी उदय प्रताप सिंह, राजेंद्र राम, कन्हाई गोराई, सुनीलाल, मेघनाथ टूडू और शिखर माझी को बंधक बना लिया. पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रोशन ने बताया कि सुबह आठ बजे इस मामले की जानकारी मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.