ETV Bharat / state

धनबाद में पत्रकार को अपराधियों ने मारी गोली, रिम्स रेफर

धनबाद में एक पत्रकार को अपराधियों ने गोली मार दी है. घटना बलियापुर थाना क्षेत्र की है. पत्रकार को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

Criminals shot journalist in Dhanbad
Criminals shot journalist in Dhanbad
author img

By

Published : May 18, 2023, 9:41 AM IST

Updated : May 18, 2023, 9:53 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः कोयलांचल की धरती पर गोलीबारी की घटना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन इस बार निशाना कोई और नहीं बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले खुद पत्रकार हुए हैं. कोयलांचल धनबाद में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है. आम लोग और खास लोग तो सुरक्षित है ही नहीं. अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः Dhanbad News: नाग देवता की मूर्ति क्षतिग्रस्त, असामाजिक तत्वों की करतूत

ताजा मामला धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के रखितपुर का है. जहां बीती रात घर जाने के दौरान एक दैनिक अखबार के पत्रकार को घात लगाए तीन अपराधियों ने गोली मार दी. आनन-फानन में घायल पत्रकार प्रवीर महतो को बलियापुर सीएचसी लाया गया, जहां नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एसएनएमएमसीएच भेज दिया. वहीं एसएनएमएमसीएच में नाजुक स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.

वहीं मीडिया की टीम भी एसएनएमएमसीएच में मौजूद रही. प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि यह काफी निंदनीय घटना है. धनबाद में ऐसा पहली बार हुआ है जब, किसी पत्रकार के ऊपर हमला हुआ है. पुलिस अविलंब गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करें. वरना प्रेस क्लब आंदोलन करने को बाध्य होगा. उन्होंने पुलिस की कार्यशली पर भी सवाल खड़ा किया. गोलीबारी की घटना के बाद भी कोई भी पुलिस पदाधिकारी अस्पताल में मौजूद नहीं थे.

गौरतलब है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस विभाग की ओर से कोई वरीय पदाधिकारी जांच करने नहीं पहुंचे हैं, जिससे पत्रकारों में रोष है. वहीं अपराधियों ने किस मकसद से पत्रकार प्रवीर महतो के ऊपर गोली चलाई है. इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही देर रात पत्रकारों का जुटान होना शुरू हुआ साथ ही कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी एसएनएमएमसीएच पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

देखें वीडियो

धनबादः कोयलांचल की धरती पर गोलीबारी की घटना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन इस बार निशाना कोई और नहीं बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले खुद पत्रकार हुए हैं. कोयलांचल धनबाद में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है. आम लोग और खास लोग तो सुरक्षित है ही नहीं. अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः Dhanbad News: नाग देवता की मूर्ति क्षतिग्रस्त, असामाजिक तत्वों की करतूत

ताजा मामला धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के रखितपुर का है. जहां बीती रात घर जाने के दौरान एक दैनिक अखबार के पत्रकार को घात लगाए तीन अपराधियों ने गोली मार दी. आनन-फानन में घायल पत्रकार प्रवीर महतो को बलियापुर सीएचसी लाया गया, जहां नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एसएनएमएमसीएच भेज दिया. वहीं एसएनएमएमसीएच में नाजुक स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.

वहीं मीडिया की टीम भी एसएनएमएमसीएच में मौजूद रही. प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि यह काफी निंदनीय घटना है. धनबाद में ऐसा पहली बार हुआ है जब, किसी पत्रकार के ऊपर हमला हुआ है. पुलिस अविलंब गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करें. वरना प्रेस क्लब आंदोलन करने को बाध्य होगा. उन्होंने पुलिस की कार्यशली पर भी सवाल खड़ा किया. गोलीबारी की घटना के बाद भी कोई भी पुलिस पदाधिकारी अस्पताल में मौजूद नहीं थे.

गौरतलब है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस विभाग की ओर से कोई वरीय पदाधिकारी जांच करने नहीं पहुंचे हैं, जिससे पत्रकारों में रोष है. वहीं अपराधियों ने किस मकसद से पत्रकार प्रवीर महतो के ऊपर गोली चलाई है. इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही देर रात पत्रकारों का जुटान होना शुरू हुआ साथ ही कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी एसएनएमएमसीएच पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

Last Updated : May 18, 2023, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.