धनबाद: बाघमारा फोरलेन सड़क निर्माण करने वाले वाहनों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्ड को देर रात अज्ञात अपराधियों ने बंदी बनाकर सैकड़ों लीटर डीजल और बैटरी लूट ली. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. घटना के बाद सुरक्षा प्रहरी ने फोन कर कंपनी के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद महुदा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. सुरक्षा गार्ड विशु कुमार राय ने बताया कि रात करीब 2 बजे लगभग 12 की संख्या में अज्ञात अपराधी, मुंह बांधकर पहुंचे थे. अचानक उसे पकड़कर मारपीट करने लगे. फिर उसे दो लोग जबरन खेत में ले गए और धमकी देते हुए चुपचाप बैठने को कहा.
पढ़ें: धनबादः इलेक्ट्रिक सब स्टेशन का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने कराया बंद, मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
इसके बाद उन लोगों ने जेसीबी मशीन से 100 लीटर से अधिक डीजल और सड़क बनाने वाली गाड़ी से बड़ी बैटरी निकालकर चलते बने. इस मामले में अशोका बिल्डकॉम कंपनी ने महुदा थाना में लिखित शिकायत की है.