धनबादः जिले के बाघमारा में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. इस बार अपराधियों के निशाने पर एक किराना दुकान व्यवसायी रहा. मामला कतरास थाना अंतर्गत डाक बंगला स्कूल रोड का है, जहां मां मनसा स्टोर में बाइक सवार दो अपराधियों ने धावा बोल दिया. हथियार के बल पर बदमाश यहां से लगभग नब्बे हजार रुपये और दुकान में रखे 20 हजार के ड्राइफ्रूट्स लेकर भाग गए. साथ ही चार मोबाइल भी साथ ले गए. इस दौरान दुकानदार के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे मारकर घायल कर दिया.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव, 21 सितंबर से खुल सकते हैं नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच
पीड़ित दुकानदार की मानें तो अपराधियों के पास दुकान में तीन से चार लाख नगद होने की सूचना थी. घटना के संबंध में थाने में सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने छानबीन की. साथ ही पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बीते दिनों इसी रास्ते में बुजुर्ग महिला से चेन छिनैती की गई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध था, लेकिन अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. सरकारी शराब दुकान में लूट की घटना में भी बाइक सवार अपराधी ही शामिल थे.