ETV Bharat / state

धनबाद में युवक ने की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद में दी जान - झारखंड न्यूज

धनबाद में आत्महत्या का मामला सामने आया है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है. Youth committed suicide in Dhanbad.

Youth committed suicide due to family dispute in Dhanbad
धनबाद में पारिवारिक विवाद में युवक ने आत्महत्या की
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 1:09 PM IST

धनबाद में पारिवारिक विवाद में युवक ने आत्महत्या की

धनबादः शहर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली, उसका शव कमरे में पाया गया. परिजनों के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. ये घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी मार्केट की है.

इसे भी पढ़ें- बीआईटी मेसरा के छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल में मिली लाश

शहर के रिफ्यूजी मार्केट के रहने वाले पप्पू स्वामी का शव शुक्रवार को सुबह उसके कमरे में पाया गया. युवक का शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. इसके बाद आसपास के लोग जमा हुए और इस घटना की जानकारी बैंक मोड़ पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कमरे से बरामद किया और पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि कमरे की तलाशी में वहां से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं पाया गया.

इस घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. परिजनों के मुताबिक गुरुवार को रात में किसी बात को लेकर परिजनों का पप्पू स्वामी के साथ विवाद हुआ था. ये कहा सुनी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी हुई. आपसी लड़ाई शांत होने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. शुक्रवार को सुबह होने के बाद जब परिजन कमरे के बाहर से आवाज दी तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया. जब परिजन कमरे में दाखिल हुए तो पप्पू स्वामी का शव कमरे में पाया.

परिजनों ने बताया कि पप्पू स्वामी सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता था, वो अक्सर घर में सबके साथ लड़ाई झगड़ा किया रहता था. गुरुवार की रात भी परिवार के सदस्यों के साथ उसका विवाद हुआ था. परिजन आशंका जता रहे हैं कि इसी गुस्से में उसने अपनी जान दे दी. परिजनों ने बताया कि इसके पहले भी वह दो बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है, हर बार परिवार के सदस्य पप्पू की जान बचा चुके हैं.

धनबाद में पारिवारिक विवाद में युवक ने आत्महत्या की

धनबादः शहर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली, उसका शव कमरे में पाया गया. परिजनों के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. ये घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी मार्केट की है.

इसे भी पढ़ें- बीआईटी मेसरा के छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल में मिली लाश

शहर के रिफ्यूजी मार्केट के रहने वाले पप्पू स्वामी का शव शुक्रवार को सुबह उसके कमरे में पाया गया. युवक का शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. इसके बाद आसपास के लोग जमा हुए और इस घटना की जानकारी बैंक मोड़ पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कमरे से बरामद किया और पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि कमरे की तलाशी में वहां से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं पाया गया.

इस घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. परिजनों के मुताबिक गुरुवार को रात में किसी बात को लेकर परिजनों का पप्पू स्वामी के साथ विवाद हुआ था. ये कहा सुनी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी हुई. आपसी लड़ाई शांत होने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. शुक्रवार को सुबह होने के बाद जब परिजन कमरे के बाहर से आवाज दी तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया. जब परिजन कमरे में दाखिल हुए तो पप्पू स्वामी का शव कमरे में पाया.

परिजनों ने बताया कि पप्पू स्वामी सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता था, वो अक्सर घर में सबके साथ लड़ाई झगड़ा किया रहता था. गुरुवार की रात भी परिवार के सदस्यों के साथ उसका विवाद हुआ था. परिजन आशंका जता रहे हैं कि इसी गुस्से में उसने अपनी जान दे दी. परिजनों ने बताया कि इसके पहले भी वह दो बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है, हर बार परिवार के सदस्य पप्पू की जान बचा चुके हैं.

Last Updated : Oct 27, 2023, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.