ETV Bharat / state

धनबाद में गैंगरेप केस को मैनेज करने के खिलाफ महापंचायत, आरोपियों के पक्ष में बोलने वाले की हुई धुनाई

Fighting in Panchayat meeting in Dhanbad. धनबाद में पंचायत की बैठक में ग्रामीणों ने दुष्कर्म के आरोपी का पक्ष लेने वालों की पिटाई कर दी. नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर डालसा पूर्वी टुंडी के पीएलवी पर पैसे लेकर केस मैनेज करने का आरोप लगा है. उसी को लेकर पंचायत बुलाई गयी थी.

villagers beat up those who sided with rape accused In Panchayat meeting in Dhanbad
धनबाद में पंचायत में ग्रामीणों ने दुष्कर्म आरोपी का पक्ष लेने वालों को पीटा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 12:09 PM IST

धनबाद में पंचायत की बैठक में मारपीट और हंगामा

धनबादः जिला में एक आदिवासी नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना के बाद रुपए लेकर केस मैनेज करने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. केस मैनेज करने के आरोपों से घिरे डालसा पूर्वी टुंडी के पीएलवी श्रीलाल सोरेन की सुनवाई लेकर आदिवासियों के द्वारा महापंचायत बुलाई गयी. जिसमें बड़ी संख्या में सोनोत संथाल समाज के लोग भी शामिल हुए. महापंचायत के दौरान गैंगरेप के आरोपियों के पक्ष बोलने वाले लोगों को पंचायत में जमकर पिटाई कर दी गई.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक मैदान में महापंचायत बुलाई गयी थी. जिसमें आदिवासी समाज के हजारों लोगों की भीड़ शामिल थी. डालसा के पीएलवी श्रीलाल सोरेन के ऊपर लाखों रुपए लेकर गैंगरेप के आरोपियों को बचाने का मामला पंचायत में चल रहा था. बताया जा रहा है कि पंचायत में पीएलवी के ऊपर लगे आरोप खुलते जा रहे थे और सच्चाई सामने आ रही थी. जिसके बाद पंचायत में उसे सामाजिक दंड देने पर सहमति बन गई.

इसी बीच इस सभा में कुछ लोग डालसा पीएलवी श्रीलाल सोरेन के पक्ष में बात रखने लगे, जिसके बाद बात बिगड़ गई. श्रीलाल सोरेन के पक्ष में बात करने वाले लोगों की अन्य लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. मौके की नजाकत को देखते हुए श्रीलाल सोरेन के पक्ष के बोलने वाले लोग भाग खड़े हुए और वहां भगदड़ मच गई. जिसके कारण दोषी को दंडित नहीं किया जा सका. संथाल समाज के संदीप हांसदा के मुताबिक रविवार को फैसला नहीं हो सका है, पंचायत की अगली तिथि में इसका फैसला किया जाएगा.

बता दें कि इसके पूर्व 21 दिसंबर को जेल में गैंगरेप के आरोप में बंद दोनों आरोपियों के परिजनों ने कोर्ट परिसर में पीएलवी श्रीलाल सोरेन की पिटाई कर दी थी. आरोपियों के परिजनों का आरोप था कि दोनों को छुड़ाने के लिए श्रीलाल सोरेन ने पैसे लिए लेकिन काम नहीं हुआ. ये पूरा मामला सामूहिक दुष्कर्म से जुड़ा है. 22 सितंबर को पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग आदिवासी की दो लड़कों ने मिलकर गैंगरेप किया था. पुलिस ने दो आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढे़ं- धनबाद में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच हुई चाकूबाजी, एक घायल, गंभीर हालत में दुर्गापुर रेफर

इसे भी पढ़ें- धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग से एक बच्चा समेत तीन घायल, आक्रोशित लोगों ने कर दी अधिकारी की पिटाई

इसे भी पढे़ं- धनबाद में सरेआम हुई जमीन दलाल की मरम्मत, महिलाओं ने चप्पल से दौड़ा दौड़ाकर पीटा

धनबाद में पंचायत की बैठक में मारपीट और हंगामा

धनबादः जिला में एक आदिवासी नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना के बाद रुपए लेकर केस मैनेज करने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. केस मैनेज करने के आरोपों से घिरे डालसा पूर्वी टुंडी के पीएलवी श्रीलाल सोरेन की सुनवाई लेकर आदिवासियों के द्वारा महापंचायत बुलाई गयी. जिसमें बड़ी संख्या में सोनोत संथाल समाज के लोग भी शामिल हुए. महापंचायत के दौरान गैंगरेप के आरोपियों के पक्ष बोलने वाले लोगों को पंचायत में जमकर पिटाई कर दी गई.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक मैदान में महापंचायत बुलाई गयी थी. जिसमें आदिवासी समाज के हजारों लोगों की भीड़ शामिल थी. डालसा के पीएलवी श्रीलाल सोरेन के ऊपर लाखों रुपए लेकर गैंगरेप के आरोपियों को बचाने का मामला पंचायत में चल रहा था. बताया जा रहा है कि पंचायत में पीएलवी के ऊपर लगे आरोप खुलते जा रहे थे और सच्चाई सामने आ रही थी. जिसके बाद पंचायत में उसे सामाजिक दंड देने पर सहमति बन गई.

इसी बीच इस सभा में कुछ लोग डालसा पीएलवी श्रीलाल सोरेन के पक्ष में बात रखने लगे, जिसके बाद बात बिगड़ गई. श्रीलाल सोरेन के पक्ष में बात करने वाले लोगों की अन्य लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. मौके की नजाकत को देखते हुए श्रीलाल सोरेन के पक्ष के बोलने वाले लोग भाग खड़े हुए और वहां भगदड़ मच गई. जिसके कारण दोषी को दंडित नहीं किया जा सका. संथाल समाज के संदीप हांसदा के मुताबिक रविवार को फैसला नहीं हो सका है, पंचायत की अगली तिथि में इसका फैसला किया जाएगा.

बता दें कि इसके पूर्व 21 दिसंबर को जेल में गैंगरेप के आरोप में बंद दोनों आरोपियों के परिजनों ने कोर्ट परिसर में पीएलवी श्रीलाल सोरेन की पिटाई कर दी थी. आरोपियों के परिजनों का आरोप था कि दोनों को छुड़ाने के लिए श्रीलाल सोरेन ने पैसे लिए लेकिन काम नहीं हुआ. ये पूरा मामला सामूहिक दुष्कर्म से जुड़ा है. 22 सितंबर को पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग आदिवासी की दो लड़कों ने मिलकर गैंगरेप किया था. पुलिस ने दो आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढे़ं- धनबाद में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच हुई चाकूबाजी, एक घायल, गंभीर हालत में दुर्गापुर रेफर

इसे भी पढ़ें- धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग से एक बच्चा समेत तीन घायल, आक्रोशित लोगों ने कर दी अधिकारी की पिटाई

इसे भी पढे़ं- धनबाद में सरेआम हुई जमीन दलाल की मरम्मत, महिलाओं ने चप्पल से दौड़ा दौड़ाकर पीटा

Last Updated : Dec 25, 2023, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.