ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: सात फर्जी विजिलेंस अधिकारी गिरफ्तार, धौंस दिखाकर करते थे अवैध वसूली

धनबाद में लूटपाट और रंगदारी के मामले वैसे तो हमेशा देखने को मिलती है. लेकिन अब सरकारी अधिकारी का धौंस दिखाकर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. निरसा थाना क्षेत्र से पुलिस ने सात नकली विजिलेंस अधिकारियों को पकड़ा है.

Nirsa police caught seven fake vigilance officers in Dhanbad
डिजाइन इमेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 7:26 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 7:34 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबादः जिले के निरसा थाना क्षेत्र स्थित गोपालगंज मोड़ पास से अंतरराज्जीय गिरोह के सात लुटेरे पकड़े गये. इसको लेकर मंगलवार को निरसा थाना में प्रेस वार्ता की गयी. जिसमें पुलिस ने गिरोह के बारे में कुछ अहम खुलासे किये हैं.

इसे भी पढ़ें- Crime News Dumka: शिकंजे में फर्जी डीटीओ, साथियों के साथ मिलकर चेकिंग के नाम पर करता था ठगी

निरसा डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि सोमवार की रात गोपालगंज मोड़ के पास नकली विजिलेंस अधिकारी बनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने दो कार भी जब्त की गयी है. इस कार के नंबर प्लेट के ऊपर स्टेट कॉन्वेयर, पश्चिम बंगाल, क्राइम एंड विजिलेंस सेल लिखा हुआ बोर्ड लगा मिला है. कार के अंदर से टीएमसी का झंडा और कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित करने वाला बैच भी मिला है.

एक शिकायत पर पहुंचे जेलः निरसा डीएसपी अमर कुमार पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों के द्वारा सोमवार रात करीब 1:30 बजे निरसा के गोपालगंज नया थाना के पास जीटी रोड पर कार संख्या BR 44 G 9821 को रुकवाई गयी थी. WB 38 AX 6022 और WB 02 AB 1246 वाहन से ओवरटेक कर उक्त गाड़ी को रोका गया. ओवरटेक करने वाले वाहनों में यह सातों फर्जी आईबी अधिकारी के रूप में सवार थे. जिस कार को इन अपराधियों के द्वारा रुकवाया गया था. उस गाड़ी में बिहार के भोजपुर आरा के प्रमोद कुमार पासवान सवार थे. इसके बाद इन सातों लोगों ने आईबी और पुलिस अधिकारी का धौंस दिखाते हुए प्रमोद कुमार पासवान से 4 हजार 010 छीन लिए. इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात इनके द्वारा छीन लिए गए. इसी घटना को लेकर पीड़ित प्रमोद कुमार पासवान के द्वारा निरसा थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गयी है.

इन चीजों की हुई बरामदगीः सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिला के रहने वाले हैं. ये लोग इस तरह का धंधा काफी दिनों से कर रहे थे. जिसकी तलाश पुलिस को कई दिनों से थी. पुलिस के द्वारा इनके पास से एक एयर पिस्टल, 4 हजार 10 रुपए नकद, 4 आईफोन, छह अन्य मोबाइल सेट, सोशल जस्टिस फॉर इंटरनेशनल सिविल राइट काउंसिल का आईडी कार्ड और एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का आई कार्ड बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार सिंह (27 वर्ष) साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र के साउथ धादका का रहने वाला है. 23 वर्षीय तुषार प्रीत बर्नवाल साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र के इस्माइल पाड़ा का रहने वाला है. 27 वर्षीय नितेश श्रीवास्तव अंडाल थाना क्षेत्र के रिक्शा बंगाल का रहने वाला है. 23 वर्षीय अनुराग वर्णवाल साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र के इस्माइल पाड़ा का रहने वाला है. बॉबी पासवान (24 वर्ष) साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र के आसनसोल काली पहाड़ी का रहने वाला है. वहीं 24 वर्षीय अभिषेक सिन्हा साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र के ऊषाग्राम आसनसोल का रहने वाला है. अरिस्टो मंडल (23 वर्ष) साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र के ऊषाग्राम आसनसोल का रहने वाला है. इस कार्रवाई में निरसा थाना से दिवाकर प्रसाद वर्मा, रमेश कुमार, विश्राम लकड़ा एवं ऋषि कुमार शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- Crime News Khunti: बैंक में बन रहा था जन्म प्रमाण पत्र, पंचायत वैरिफिकेशन में पाया गया फर्जी

देखें पूरी खबर

धनबादः जिले के निरसा थाना क्षेत्र स्थित गोपालगंज मोड़ पास से अंतरराज्जीय गिरोह के सात लुटेरे पकड़े गये. इसको लेकर मंगलवार को निरसा थाना में प्रेस वार्ता की गयी. जिसमें पुलिस ने गिरोह के बारे में कुछ अहम खुलासे किये हैं.

इसे भी पढ़ें- Crime News Dumka: शिकंजे में फर्जी डीटीओ, साथियों के साथ मिलकर चेकिंग के नाम पर करता था ठगी

निरसा डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि सोमवार की रात गोपालगंज मोड़ के पास नकली विजिलेंस अधिकारी बनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने दो कार भी जब्त की गयी है. इस कार के नंबर प्लेट के ऊपर स्टेट कॉन्वेयर, पश्चिम बंगाल, क्राइम एंड विजिलेंस सेल लिखा हुआ बोर्ड लगा मिला है. कार के अंदर से टीएमसी का झंडा और कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित करने वाला बैच भी मिला है.

एक शिकायत पर पहुंचे जेलः निरसा डीएसपी अमर कुमार पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों के द्वारा सोमवार रात करीब 1:30 बजे निरसा के गोपालगंज नया थाना के पास जीटी रोड पर कार संख्या BR 44 G 9821 को रुकवाई गयी थी. WB 38 AX 6022 और WB 02 AB 1246 वाहन से ओवरटेक कर उक्त गाड़ी को रोका गया. ओवरटेक करने वाले वाहनों में यह सातों फर्जी आईबी अधिकारी के रूप में सवार थे. जिस कार को इन अपराधियों के द्वारा रुकवाया गया था. उस गाड़ी में बिहार के भोजपुर आरा के प्रमोद कुमार पासवान सवार थे. इसके बाद इन सातों लोगों ने आईबी और पुलिस अधिकारी का धौंस दिखाते हुए प्रमोद कुमार पासवान से 4 हजार 010 छीन लिए. इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात इनके द्वारा छीन लिए गए. इसी घटना को लेकर पीड़ित प्रमोद कुमार पासवान के द्वारा निरसा थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गयी है.

इन चीजों की हुई बरामदगीः सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिला के रहने वाले हैं. ये लोग इस तरह का धंधा काफी दिनों से कर रहे थे. जिसकी तलाश पुलिस को कई दिनों से थी. पुलिस के द्वारा इनके पास से एक एयर पिस्टल, 4 हजार 10 रुपए नकद, 4 आईफोन, छह अन्य मोबाइल सेट, सोशल जस्टिस फॉर इंटरनेशनल सिविल राइट काउंसिल का आईडी कार्ड और एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का आई कार्ड बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार सिंह (27 वर्ष) साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र के साउथ धादका का रहने वाला है. 23 वर्षीय तुषार प्रीत बर्नवाल साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र के इस्माइल पाड़ा का रहने वाला है. 27 वर्षीय नितेश श्रीवास्तव अंडाल थाना क्षेत्र के रिक्शा बंगाल का रहने वाला है. 23 वर्षीय अनुराग वर्णवाल साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र के इस्माइल पाड़ा का रहने वाला है. बॉबी पासवान (24 वर्ष) साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र के आसनसोल काली पहाड़ी का रहने वाला है. वहीं 24 वर्षीय अभिषेक सिन्हा साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र के ऊषाग्राम आसनसोल का रहने वाला है. अरिस्टो मंडल (23 वर्ष) साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र के ऊषाग्राम आसनसोल का रहने वाला है. इस कार्रवाई में निरसा थाना से दिवाकर प्रसाद वर्मा, रमेश कुमार, विश्राम लकड़ा एवं ऋषि कुमार शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- Crime News Khunti: बैंक में बन रहा था जन्म प्रमाण पत्र, पंचायत वैरिफिकेशन में पाया गया फर्जी

Last Updated : Aug 22, 2023, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.