ETV Bharat / state

गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने कपड़ा व्यवसायी के घर पर की फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात - Jharkhand news

धनबाद के वासेपुर में एक बार फिर से गोलीबारी हुई है. इस गोलीकांड की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. पुलिस उसके आधार पर मामले की जांच कर रही है.

firing at cloth businessman house in dhanbad
firing at cloth businessman house in dhanbad
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 8:46 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 9:04 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: वासेपुर के कपड़ा व्यवसाय हाजी मोहम्मद सलीम के आवास पर मंगलवार की रात करीब 1 बजकर 40 मिनट पर फायरिंग की गई है. बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: UAPA on Prince Khan: दुबई भागने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान पर लगेगा यूएपीए, संपत्ति भी होगी जब्त

मोहम्मद सलीम के घर गोलीबारी के बाद सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है. जिसनें गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर शूटर ने जान मारने की धमकी दी है. चिट्ठी के माध्यम से कहा जा रहा है कि 'रंगदारी देगा तो व्यापार बचेगा, 2 दिन में मैनेज करो नहीं तो गोली मार दी जाएगी, 2 दिन के अंदर मैंनेज नहीं किया तो घर में जान से मार दिया जाएगा.' अंत में चिट्ठी में लिखा है 'देगा व्यापारी तो बचेगा व्यापारी, नहीं तो दुर्गापुर जाएगा अप्सरा ड्रेसेस'.

अप्सरा ड्रेसेस के मालिक कपड़ा व्यवसायी हाजी मोहम्मद सलीम ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हाजी मोहम्मद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर तीन युवक दिख रहे हैं. जिसमें वे फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह फायरिंग की पहली घटना नहीं है. पहले भी फायरिंग की घटना घट चुकी है. एक डेढ़ साल से रंगदारी मांगने का सिलसिला चल रहा है. गोपी और प्रिंस खान पर ने डेढ़ साल पहले भी रंगदारी मांगी थी. पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगाई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा भी प्रदान की थी.

हाजी मोहमद ने कहा कि उन्होंने आर्म्स लाइसेंस के लिए पुलिस में आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक आर्म्स लाइसेंस उपलब्ध नहीं कराया गया. उन्होंने अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वही मौके पर पहुंचे भूली ओपी प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी में एक बाइक पर तीन युवक सवार हैं. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही.

देखें वीडियो

धनबाद: वासेपुर के कपड़ा व्यवसाय हाजी मोहम्मद सलीम के आवास पर मंगलवार की रात करीब 1 बजकर 40 मिनट पर फायरिंग की गई है. बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: UAPA on Prince Khan: दुबई भागने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान पर लगेगा यूएपीए, संपत्ति भी होगी जब्त

मोहम्मद सलीम के घर गोलीबारी के बाद सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है. जिसनें गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर शूटर ने जान मारने की धमकी दी है. चिट्ठी के माध्यम से कहा जा रहा है कि 'रंगदारी देगा तो व्यापार बचेगा, 2 दिन में मैनेज करो नहीं तो गोली मार दी जाएगी, 2 दिन के अंदर मैंनेज नहीं किया तो घर में जान से मार दिया जाएगा.' अंत में चिट्ठी में लिखा है 'देगा व्यापारी तो बचेगा व्यापारी, नहीं तो दुर्गापुर जाएगा अप्सरा ड्रेसेस'.

अप्सरा ड्रेसेस के मालिक कपड़ा व्यवसायी हाजी मोहम्मद सलीम ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हाजी मोहम्मद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर तीन युवक दिख रहे हैं. जिसमें वे फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह फायरिंग की पहली घटना नहीं है. पहले भी फायरिंग की घटना घट चुकी है. एक डेढ़ साल से रंगदारी मांगने का सिलसिला चल रहा है. गोपी और प्रिंस खान पर ने डेढ़ साल पहले भी रंगदारी मांगी थी. पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगाई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा भी प्रदान की थी.

हाजी मोहमद ने कहा कि उन्होंने आर्म्स लाइसेंस के लिए पुलिस में आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक आर्म्स लाइसेंस उपलब्ध नहीं कराया गया. उन्होंने अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वही मौके पर पहुंचे भूली ओपी प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी में एक बाइक पर तीन युवक सवार हैं. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही.

Last Updated : Jun 28, 2023, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.