ETV Bharat / state

Firing in Dhanbad: मंत्री बन्ना गुप्ता के पहुंचने के ठीक पहले धनबाद में गोलीबारी, शूटर की चिठ्ठी हुई वायरल - ranchi news

धनबाद में फिर एक बार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. जिस सड़क पर फायरिंग की गई, उसी रास्ते से सूबे के स्वास्थ्य मंत्री भी गुजरे. घटना को लेकर एक चिठ्ठी भी वायरल हो रही है.

Firing in Dhanbad
Firing in Dhanbad
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 7:53 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: जिले में मंत्री के गुजरने से ठीक पहले अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया स्थित एक टायर दुकान के पास अपराधियों ने फायरिंग की है. फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. अपराधी बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: Firing in Dhanbad: धनबाद में वासेपुर के कैफे पर फायरिंग, गैंगस्टर प्रिंस खान ने मांगी थी रंगदारी

फायरिंग घटना के ठीक बाद मंत्री बन्ना गुप्ता भी उसी रास्ते से धनबाद पहुंचे. हालांंकि, मंत्री की गाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित निकली है. बैंक मोड़ थाना की एस्कॉर्ट पार्टी उन्हें एस्कॉर्ट कर धनबाद ला रही थी. मौके पर भीड़ जुटी देख एस्कॉर्ट का एक वाहन मौके पर रुक गया. वहीं दूसरा वाहन मंत्री को एस्कॉर्ट कर सर्किट हाउस ले गया.

दुकानदार कुछ भी बोलने से कर रहे परहेज: मटकुरिया एसबीआई ऑफिस के जस्ट ऑपोजिट में सलूजा टायर की दुकान है. जहां अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. टायर दुकानदार मीडिया से कुछ भी बोलने में परहेज कर रहे हैं. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. फायरिंग की घटना के ठीक बाद मंत्री बन्ना गुप्ता की गाड़ी रास्ते से क्रॉस हुई. फायरिंग की घटना धनबाद से बोकारो जाने वाले रास्ते पर हुई है. मंत्री बन्ना गुप्ता बोकारो से धनबाद आ रहे थे.

घटना के बाद चिठ्ठी वायरल: घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है. चिठ्ठी में छोटे सरकार के शूटर मेजर के नाम से सलूजा मोटर्स को धमकी दी गई है. चिठ्ठी में लिखा...

हम छोटे सरकार के शूटर मेजर, सलूजा मोटर्स तुमने मेजर के कॉल को इग्नोर किया. इसलिए तेरा यह अंजाम हुआ और इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं. जिस-जिस के पास यह कॉल जा रहा है, मैनेज करो. मेजर को मैनेज करो या मेजर की गोली खाओ. धनबाद से व्यापारियों, तुम लोगों में मेजर की गोली से सिर्फ वही बचेगा जो छोटे सरकार के आगे झुकेगा और नहीं तो उसका अंजाम हत्या होगा......: मेजर

देखें वीडियो

धनबाद: जिले में मंत्री के गुजरने से ठीक पहले अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया स्थित एक टायर दुकान के पास अपराधियों ने फायरिंग की है. फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. अपराधी बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: Firing in Dhanbad: धनबाद में वासेपुर के कैफे पर फायरिंग, गैंगस्टर प्रिंस खान ने मांगी थी रंगदारी

फायरिंग घटना के ठीक बाद मंत्री बन्ना गुप्ता भी उसी रास्ते से धनबाद पहुंचे. हालांंकि, मंत्री की गाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित निकली है. बैंक मोड़ थाना की एस्कॉर्ट पार्टी उन्हें एस्कॉर्ट कर धनबाद ला रही थी. मौके पर भीड़ जुटी देख एस्कॉर्ट का एक वाहन मौके पर रुक गया. वहीं दूसरा वाहन मंत्री को एस्कॉर्ट कर सर्किट हाउस ले गया.

दुकानदार कुछ भी बोलने से कर रहे परहेज: मटकुरिया एसबीआई ऑफिस के जस्ट ऑपोजिट में सलूजा टायर की दुकान है. जहां अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. टायर दुकानदार मीडिया से कुछ भी बोलने में परहेज कर रहे हैं. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. फायरिंग की घटना के ठीक बाद मंत्री बन्ना गुप्ता की गाड़ी रास्ते से क्रॉस हुई. फायरिंग की घटना धनबाद से बोकारो जाने वाले रास्ते पर हुई है. मंत्री बन्ना गुप्ता बोकारो से धनबाद आ रहे थे.

घटना के बाद चिठ्ठी वायरल: घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है. चिठ्ठी में छोटे सरकार के शूटर मेजर के नाम से सलूजा मोटर्स को धमकी दी गई है. चिठ्ठी में लिखा...

हम छोटे सरकार के शूटर मेजर, सलूजा मोटर्स तुमने मेजर के कॉल को इग्नोर किया. इसलिए तेरा यह अंजाम हुआ और इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं. जिस-जिस के पास यह कॉल जा रहा है, मैनेज करो. मेजर को मैनेज करो या मेजर की गोली खाओ. धनबाद से व्यापारियों, तुम लोगों में मेजर की गोली से सिर्फ वही बचेगा जो छोटे सरकार के आगे झुकेगा और नहीं तो उसका अंजाम हत्या होगा......: मेजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.