धनबादः बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग में फायरिंग की घटना घटी है. अपराधियों के द्वारा बम भी फेंके गए हैं. मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई. इस घटना के बाद यहां काम करने वाले कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जिंदा बम भी बरामद किया है. फायरिंग की यह घटना पुटकी थाना क्षेत्र की है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Godda: ज्वेलरी दुकान में फायरिंग और लूटपाट, भागने के क्रम में एक अपराधी की मौत
बीसीसीएल की पुटकी दो नंबर गोपालीचक में संचालित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी में अपराधियों ने सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. आउटसोर्सिंग की पानी टैंकर पर फायरिंग की गई है, चार राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप में कार्यरत कर्मियों में घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है. कैंप के सुपरवाइजर रवि सिंह ने बताया कि वाहन पर सवार होकर अपराधी पहुंचे थे, उनके द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग सुपरवाइजर ने की है.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुटकी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा जिंदा बम मौके से बरामद किया गया है. इसको लेकर पुटकी थाना प्रभारी रासबिहारी लाल ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मौके से तीन जिंदा बम बरामद किया गया है. आउटसोर्सिंग प्रबंधन के द्वारा अब तक लिखित शिकायत नहीं की गई है. लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि कोयला चोरी करने को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. कोयला चोरों का हौसला इन दिनों जिले में बढ़ा हुआ है. कोयला चोरी करने में बाधा पहुंचाने पर फायरिंग कर दहशत फैला दे रहे हैं.