धनबादः जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है, शव की शिनाख्त की जा चुकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू की जा चुकी है. सोमवार की रात बुजुर्ग ऋषि बाउरी मेला देखने के लिए घर से निकले थे.
इसे भी पढ़ें- प्रेमिका को अपनाने से किया था इनकार, युवक की गला काट कर हत्या, दो दिन बाद मिला शव
मंगलवार सुबह धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिला. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान धोखरा पंचायत के रहने वाले ऋषि बाउरी के रूप में की गई है. वह सोमवार की रात को दुर्गा का मेला घूमने के लिए घर से निकले थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे.
मृतक परिजनों के मुताबिक मंगलवार की सुबह पुलिस के द्वारा एक शव मिलने की सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मालूम हुआ कि शव ऋषि बाउरी का ही है. परिजनों ने बताया कि सोमवार रात वह मेला घूमने के लिए घर से निकले थे लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसी बीच मंगलवार सुबह घटना की जानकारी हुई. परिजनों के मुताबिक ऋषि बाउरी मजदूरी का काम करते थे.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की वजह क्या है, इस बात की जानकारी अबतक नहीं मिल सकी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. हालांकि पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शव मिलने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल है, दशहरा के मौके पर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.