धनबाद: रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त वरुण रंजन शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम को क्रिकेट रत्न देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें: Ranchi News: दिव्यांग खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए बीसीसीआई से मुलाकात, झारखंड के एसोसिएशन को मिला ये आश्वासन
इस अवसर पर उपायुक्त ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम के साथ सत्र 2022-23 के लिए क्रिकेटर आफ द ईयर चुने गए सीनियर पुरुष वर्ग में आदित्य नारायण, जूनियर में एकलव्य सिंह, महिला सीनियर में रूमा कुमारी महतो, जूनियर में नेहा कुमारी साव और सत्र में सर्वाधिक मैचों में अंपायरिंग करने वाले मनोरंजन कांजीलाल को भी सम्मानित किया गया.
क्या कहा उपायुक्त वरूण रंजन ने: कार्यक्रम के दौरान डीसी ने कहा कि जिले में खेल की मूलभूत सरंचनाएं विकसिकत की जाएगी. धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जिले में खेल की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. जिससे यहां रणजी ट्राफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी जैसे बड़े मैचों का आयोजन किया जा सके. उपायुक्त ने आगे कहा कि यहां युवा क्रिकेटर को तराशने का प्रयास किया जाएगा. जिससे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय फलक पर जिले के साथ राज्य का नाम रौशन कर सकें. आइपीएल फैन पार्क की तरह विश्व कप के मैचों का भी आयोजन एसोसिएशन करे.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने क्या कहा: वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने कहा कि सफलता अर्जित करने के लिए अपना लक्ष्य तय करें और फिर उस लक्ष्य को पाने के लिए पूरे समर्पण के साथ जुट जाएं. कामयाबी को अर्जित करने के लिए आपके अंदर भूख होनी चाहिए. आपको मालूम होना चाहिए कि आपका लक्ष्य क्या है. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी का बहाना नहीं बनाना चाहिए.
समारोह को कई लोगों ने संबोधित किया: इस समारोह को डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार, जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह, बीसीसीएल की खेल अधिकारी किरण रानी नायक और डीसीए सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. समारोह में सारे अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सत्र 2022-23 के विभिन्न टूर्नामेंटों में चैंपियन और उपविजेता टीमों को ट्रॉफियां प्रदान की गई. जेएससीए टूर्नामेंट में चैंपियन बने अंडर-16 और महिला टीम के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया.