धनबादः जिला के कतरास थाना क्षेत्र में बंद पड़े ओरिएंटल आउटसोर्सिंग परियोजना से कुछ दूरी पर स्थित कैलूडीह भुइयां धौड़ा के रहने वाले शंकर भुइयां के आवास की दीवारें और जमीन में जोरदार आवाज के साथ दरारें पड़ गयीं. धमाके की आवाज सुनकर और दीवारों में दरारें देखकर पूरा परिवार दहशत से घर से बाहर निकल गया.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: गांव की सड़क पर तेज आवाज के साथ भू-धंसान, कई घरों में आईं दरार
शंकर भुइयां के निवास स्थान के पास जोरदार आवाज के साथ घर की दीवारों और जमीन में दरार पड़ गयी. जिसकी वजह से दहशत में शंकर और उसका पूरा परिवार घर से कुछ दूरी पर खुले आसमान के नीचे बैठकर रात गुजारी. सुबह होने के बाद पड़ोसियों की मदद से घर का सारा सामान बाहर निकाला. घर की दीवारों की दरारें और जमीन में दरार पड़ने के कारण शंकर बेहद परेशान है. उन्होंने कहा कि आस-पास में कोई भी समुदायिक भवन नहीं है, जहां जाकर वहां रह सके. उसने सारा सामान पड़ोस के ही एक घर में रखवा दिया है.
घटना को लेकर शंकर ने कहा कि सोमवार रात अचानक जोरदार आवाज के साथ घर की दीवारें और जमीन दरारें आ गई. जिसके बाद पूरा परिवार घर से बाहर आ गया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रहे अवैध उत्खनन के कारण यह घटना घटी है. लोगों का कहना है कि अभी से यह हाल है तो बरसात के दिनों में इससे भी भयावह स्थिति देखने को मिलेगी. वो कहते हैं कि खनन वाले क्षेत्रों में गोफ बनना, या खनन वाले इलाके विस्फोट के साथ जमीन में दरार या मकान क्षतिग्रस्त होना आम बात हो गयी है. लेकिन इसपर प्रशासन और खनन करने वाली कंपनी को ध्यान देने की जरूरत है.