ETV Bharat / state

धनबाद में पंचायत स्तर पर चलेगा टीकाकरण अभियान, वरिष्ठ नागरिकों को लगाया जाएगा कोरोना टीका - धनबाद में पंचायत स्तर पर कोरोना का टीकाकरण

धनबाद में अलगे 15 दिनों में पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर बैठक की. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि परिवार के साथ जाकर कोरोना का टीका लगवाएं.

covid 19 vaccination in dhanbad
धनबाद में पंचायत स्तर पर चलेगा टीकाकरण अभियान
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:03 PM IST

धनबाद: जिले में अलगे 15 दिनों में पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा. 20, 21, 23, 24, 26 और 27 मार्च को कैंप का आयोजन किया जाएगा. उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर बैठक की. बैठक में कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें: यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने

शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

उपायुक्त ने बताया कि सभी वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार लोगों के शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 19 मार्च से 10 अप्रैल तक जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिलास्तरीय टीम को अगले दो दिनों के अंदर टीकाकरण केंद्रों का चयन करने, सभी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए उचित स्थान, इंटरनेट, सीएचओ एवं वैक्सीनेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.

लोगों से टीका लगवाने की अपील

उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में सहिया बहनों की भूमिका महत्वपूर्ण है. सभी सहिया बहनों को अगले दो दिनों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. सहिया बहनों को प्रोत्साहन के लिए इंसेंटिव की राशि देने का निर्णय लिया गया है. काम के आधार पर उनके अकाउंट में इंसेंटिव की राशि दी जाएगी. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि परिवार के साथ जाकर कोरोना का टीका लगवाएं.

धनबाद: जिले में अलगे 15 दिनों में पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा. 20, 21, 23, 24, 26 और 27 मार्च को कैंप का आयोजन किया जाएगा. उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर बैठक की. बैठक में कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें: यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने

शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

उपायुक्त ने बताया कि सभी वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार लोगों के शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 19 मार्च से 10 अप्रैल तक जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिलास्तरीय टीम को अगले दो दिनों के अंदर टीकाकरण केंद्रों का चयन करने, सभी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए उचित स्थान, इंटरनेट, सीएचओ एवं वैक्सीनेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.

लोगों से टीका लगवाने की अपील

उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में सहिया बहनों की भूमिका महत्वपूर्ण है. सभी सहिया बहनों को अगले दो दिनों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. सहिया बहनों को प्रोत्साहन के लिए इंसेंटिव की राशि देने का निर्णय लिया गया है. काम के आधार पर उनके अकाउंट में इंसेंटिव की राशि दी जाएगी. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि परिवार के साथ जाकर कोरोना का टीका लगवाएं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.