ETV Bharat / state

धनबाद में सोमवार को 7 हजार 59 लोगों की हुई कोरोना जांच, डुमरा और भौंरा अस्पताल में मिले ज्यादा पॉजिटिव मरीज

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:54 PM IST

धनबाद में 15 सितंबर से लगातार रैपिड एंटीजन टेस्ट जारी है. इस दौरान सोमवार को जिले के 36 स्थानों पर 7 हजार 59 लोगों की जांच की गई. इसमें सबसे अधिक पॉजिटिव केस बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल डुमरा और भौंरा अस्पताल में मिला.

धनबाद में सोमवार को 7 हजार 059 लोगों की हुई कोरोना जांच
Corona test of 7 thousand 59 people took on Monday in Dhanbad

धनबाद: जिले में कोरोना की चेन को तोड़ने को लेकर 15 सितंबर से लगातार रेपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव के तहत जारी है. इस दौरान सोमवार को जिले के 36 स्थानों पर 7 हजार 59 लोगों की जांच की गई. जांच में 18 जगहों के (50%) स्थान पर लोगों का टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव रहा, जबकि 18 जगहों पर (1.2%) लोग संक्रमित पाए गए. सबसे अधिक पॉजिटिव केस बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल डुमरा और भौंरा अस्पताल में मिला. डुमरा में 637 लोगों की जांच में 12 और भौंरा में 200 लोगों की जांच में 11 संक्रमित मिले.

500 लोगों की जांच में 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित

जांच के दौरान धनबाद के जीवीटी केंदुआडीह में 388 में 7, कुस्तौर रीजनल अस्पताल में 285 में 8, गोंदुडीह डिस्पेंसरी में 359 में 3, मुनिडीह दुर्गा मंदिर में 260 में 5, लोदना डिस्पेंसरी में 361 में 4, जेलगोरा रीजनल हॉस्पिटल में 253 में 5, मिडिल स्कूल पिठाकियारी में 47 में 1, सामुदायिक भवन सीतलपुर में 85 में 1, मिडिल स्कूल खोखरा पहाड़ी में 410 में 3, पीएचसी राजगंज में 267 में 3, हाई स्कूल प्रधानखंटा में 232 में 1, ऑफिसर क्लब सिंदरी में 164 में 7, सीएचसी बलियापुर में 75 में 2, सीएचसी गोविंदपुर में 130 में 3, चिरकुंडा चेकपोस्ट में 500 में 5 और एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में 2 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

ये भी पढ़ें-बिहार में 9 परियोजनाओं की शुरुआत, पीएम बोले- विकास यात्रा का अहम दिन

प्राइमरी स्कूल जोगता में 80, यूएमएच भूतगढ़िया में 154, केसी गर्ल्स स्कूल झरिया में 85, डीएवी पाथरडीह में 56, सीएचसी टुंडी में 123, मिडिल स्कूल लछुरायडीह में 110, मिडिल स्कूल केसका में 86, एपीएचसी रघुनाथपुर में 82, पंचायत भवन मैरनवाटांड में 69, पंचायत भवन सासनबेडिया में 116, लायकडीह डिस्पेंसरी में 228, मेढा पंचायत भवन में 210, डूमरकुंडा उत्तर में 78, आमकुडा में 20, काली पहाड़ी दक्षिण में 50, एपीएससी चिरकुंडा में 178, और सीएचसी बाघमारा में 58 लोगों की जांच में सभी लोगों का परिणाम नेगेटिव मिला.

धनबाद: जिले में कोरोना की चेन को तोड़ने को लेकर 15 सितंबर से लगातार रेपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव के तहत जारी है. इस दौरान सोमवार को जिले के 36 स्थानों पर 7 हजार 59 लोगों की जांच की गई. जांच में 18 जगहों के (50%) स्थान पर लोगों का टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव रहा, जबकि 18 जगहों पर (1.2%) लोग संक्रमित पाए गए. सबसे अधिक पॉजिटिव केस बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल डुमरा और भौंरा अस्पताल में मिला. डुमरा में 637 लोगों की जांच में 12 और भौंरा में 200 लोगों की जांच में 11 संक्रमित मिले.

500 लोगों की जांच में 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित

जांच के दौरान धनबाद के जीवीटी केंदुआडीह में 388 में 7, कुस्तौर रीजनल अस्पताल में 285 में 8, गोंदुडीह डिस्पेंसरी में 359 में 3, मुनिडीह दुर्गा मंदिर में 260 में 5, लोदना डिस्पेंसरी में 361 में 4, जेलगोरा रीजनल हॉस्पिटल में 253 में 5, मिडिल स्कूल पिठाकियारी में 47 में 1, सामुदायिक भवन सीतलपुर में 85 में 1, मिडिल स्कूल खोखरा पहाड़ी में 410 में 3, पीएचसी राजगंज में 267 में 3, हाई स्कूल प्रधानखंटा में 232 में 1, ऑफिसर क्लब सिंदरी में 164 में 7, सीएचसी बलियापुर में 75 में 2, सीएचसी गोविंदपुर में 130 में 3, चिरकुंडा चेकपोस्ट में 500 में 5 और एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में 2 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

ये भी पढ़ें-बिहार में 9 परियोजनाओं की शुरुआत, पीएम बोले- विकास यात्रा का अहम दिन

प्राइमरी स्कूल जोगता में 80, यूएमएच भूतगढ़िया में 154, केसी गर्ल्स स्कूल झरिया में 85, डीएवी पाथरडीह में 56, सीएचसी टुंडी में 123, मिडिल स्कूल लछुरायडीह में 110, मिडिल स्कूल केसका में 86, एपीएचसी रघुनाथपुर में 82, पंचायत भवन मैरनवाटांड में 69, पंचायत भवन सासनबेडिया में 116, लायकडीह डिस्पेंसरी में 228, मेढा पंचायत भवन में 210, डूमरकुंडा उत्तर में 78, आमकुडा में 20, काली पहाड़ी दक्षिण में 50, एपीएससी चिरकुंडा में 178, और सीएचसी बाघमारा में 58 लोगों की जांच में सभी लोगों का परिणाम नेगेटिव मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.