धनबाद: झारखंड में कोरोना का प्रकोप जारी है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को 9 अक्टूबर से ट्रू-नाट, आरटी-पीसीआर स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने कहा कि 9 अक्टूबर से यूसीएचसी केंदुआडीह, चासनाला, एचएससी कतरास, टाटा मोटर्स धनसार और गर्ल्स मिडिल स्कूल पुराना बाजार में ट्रू-नाट से कोरोना वायरस की जांच की जाएगी. सदर अस्पताल धनबाद, बीसीसीएल हॉस्पिटल कोयला नगर, सीएचसी बाघमारा, गोविंदपुर, निरसा, तोपचांची, बलियापुर और टुंडी में आरटी-पीसीआर सेे जांच जाएगी की जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि धनबाद बार एसोसिएशन के सदस्यों के लिए सदर अस्पताल में आरटी-पीसीआर से जांच की जाएगी, जांच के क्रम में एसिंप्टोमेटिक मरीज को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों और इंसीडेंट कमांडर के साथ-साथ एमओआईसी की अनुशंसा पर होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और खालसी ने कूदकर बचाई जान
बैठक में कांटेक्ट ट्रेसिंग, कोविड-19 के रोकथाम और बचाव के लिए के लिए अभियान चलाने सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई. बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार, अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ. राज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, डीएमएफटी प्रोजेक्ट ऑफिसर नितिन कुमार, संदीप कुमार, अनिरुद्ध कुमार, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के संजय कुमार, मोहम्मद अखलाक उपस्थित रहे.