धनबाद: जिले में बाघमारा बीसीसीएल हॉस्पिटल कॉलोनी में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से कॉलोनी में रहने वाले लोग और आसपास के लोग डरे हुए है. स्वास्थ्य विभाग की टीम 108 एम्बुलेंस से पॉजिटिव मरीज को अपने साथ कोविड अस्पताल धनबाद ले गई. जिला प्रशासन के निर्देश पर बाघमारा प्रखंड अंचल के अधिकारी द्वारा क्षेत्र को बफर जोन, कंटनेमेंट जोन घोषित कर सील करने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं, इस मामले में कोरोना पॉजिटिव मरीज का कहना है कि 17 जुलाई को उसे आरपीएफ बैरक शौर्य से उसके पिता, भाई को छुट्टी दी गई थी.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा- धमकी मामले में इंटरपोल की लें मदद
सरकारी एंबुलेंस से सभी को घर छोड़ा गया था. आचनक आज एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है. अब तक उसके पिता और भाई की रिपोर्ट नहीं आई है. बिना रिपोर्ट के क्यों छुट्टी दी गई, यह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है. बिहार के नवादा से शादी समाहरोह से पिता और भाई आए थे. 2 जुलाई को बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी ने जांच करवाई थी, जहां होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया था. 10 जुलाई को सभी की सदर अस्पताल में कोविड जांच भी करवाई गई थी.
374 पहुंची संक्रमितों की संख्या
जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 374 है. इसमें से 185 कोरोना वायरस के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिनको उनके घर भेज दिया गया है. वहीं, जिले में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, धनबाद में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 189 है. वहीं, झारखंड की बात करें तो राज्य में रविवार को 200 मरीज पाए गए. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2832 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 5,599 हो गए हैं. इनमें कुल 2718 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है.