धनबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का आज जन्मदिन है, लेकिन जिला कांग्रेस इकाई के द्वारा आज उनका जन्मदिन नहीं मनाया गया. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
मीडिया से बातचीत के दौरान जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने बताया कि राजीव गांधी के जन्मदिन मनाने की पूरी तैयारी थी, लेकिन भारतीय सैनिकों के जवानों के शहीद होने के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है.
पढ़ें:लद्दाख के शहीदों को श्रद्धांजलि : बिहार में सिपाही जयकिशोर के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री से मांग की है कि वे देश के जवानों पर अंकुश न लगाएं. हमारे देश के जवान दुश्मनों को बखूबी जवाब देना चाहते हैं. इसलिए भारतीय सेना के जवानों को दुश्मनों का जवाब देने के लिए खुली छूट देनी चाहिए.