धनबादः कतरास मस्जिद पट्टी में रहने वाले कांग्रेस नेता जावेद रजा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कांग्रेस नेता तलवार तथा पिस्टल लिए हुए हैं. वीडियो को देख यह कहा जा रहा है कि कतरास मस्जिद पट्टी निवासी कांग्रेस नेता जावेद रजा एक विवाद के दौरान तलवार और पिस्टल चमका रहे हैं.
इस पूरे वीडियो को आमिर राइस नाम के एक सख्स ने डीजीपी एमवी राव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्विटर पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की है. आमिर रईस ने यह आरोप भी लगाया है कि कतरास थाना के एसआई सीताराम प्रसाद पैसे लेकर अपराधी को बचाने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ेंः धनबादः 2 वाहनों के बीच टक्कर के बाद मारपीट, 4 अलग-अलग FIR
डीजीपी ने जिले के एसएसपी को मामले को लेकर कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है. पुरानी रंजिश को लेकर विवाद में मारपीट के दौरान घायल युवक को थाने लाया गया और फिर गम्भीरावस्था में स्थानीय नर्सिंग होम इलाज के लिए भेज दिया गया.
घायल युवक के परिजनों की मानें तो कांग्रेस नेता जावेद रजा ने तो इस युवक को तलवार के वार से घायल किया है. मामले को लेकर घायल के परिजनों ने पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं.