धनबाद: झरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह को शिकस्त देकर फतह हासिल की है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि झरियावासियों ने उनके पति नीरज सिंह को इस जीत के रूप में एक सच्ची श्रद्धांजलि दी है.
पूर्णिमा सिंह को कुल 79 हजार 786 मत प्राप्त हुआ, जबकि बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह को कुल 67हजार 732 वोट मिला. पूर्णिमा सिंह ने 12 हजार 54 मतों के अंतर से यह जीत हासिल की है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्णिमा सिंह ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं बल्कि झरिया की जनता की जीत है. उन्होंने बताया कि पिछले 52 सालों से यहां की जनता एक ही ढर्रे पर चल रही है, जिसमें बदलाव की जरुरत है. उन्होंने कहा कि झरिया की जनता ने नीरज सिंह को एक सच्ची श्रद्धांजलि दी है.
इसे भी पढ़ें:- टुंडी से पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने लहराया जीत का परचम, कहा- तानाशाह सरकार का हुआ अंत
समस्याओं का होगा जल्द समाधान
पूर्णिमा सिंह ने झरिया में पानी की समस्या को लेकर कहा कि जल्द ही यहां के लोगों को पानी की समस्या से निजाद दिलाया जाएगा. वहीं विस्थापन और पुनर्वास पर उन्होंने कहा कि न्यायपूर्ण तरीके से लोगों का विस्थापन और पुनर्वास किया जाएगा.