धनबादः बीसीसीएल के भारी वाहनों के परिचालन के कारण आम लोगों की सुविधा के लिए बनी पुलिया क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है. पुलिया के धस्त्त होने पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ताजा मामला बीसीसीएल एरिया दस के बागडिगी की है. बीसीसीएल के भारी वाहन इस ओर से अक्सर गुजरते हैं. शुक्रवार को होलपेक वाहन पुलिया से गुजरने के दौरान रेलिंग को तोड़ते हुए हवा में अटक गया. इस घटना में वाहन का ड्राइवर बाल बाल बच गया. ड्राइवर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ेंः धनबाद में मंत्री आलमगीर आलम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे मंत्री, 3 पुलिसकर्मी घायल
जिले के बीसीसीएल एरिया दस में लोदना प्रबंधन के कारण बागडिगी कोलियरी का पुल खतरे में आ गया है. बीते दिन पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. उसी क्षतिग्रस्त पुल में बीसीसीएल भारी वाहनों का परिचालन करवा रहा है. शुक्रवार को पुल पर वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया. पुल में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण आवागमन बाधित हो गया. बीसीसीएल प्रबंधन के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा आनन-फानन में वाहन को निकाला गया.
वही स्थानीय लोगों ने लोदना बीसीसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. स्थानीय लोगों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन मनमानी कर रहा है. बीसीसीएल के भारी वाहनों के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके बावजूद पुल पर भारी वाहनों का परिचालन करवाया जा रहा है. लोगों की जान जोखिम में डाला जा रहा है. लोगों ने प्रबंधन पर साजिश करने का आरोप लगाया है. बीसीसीएल की कोई साजिश कामयाब नहीं होने देने की बात स्थानीय लोगों ने कही.
बता दें कि लोदना, जयरामपुर, जीनागोरा, ईस्ट बरारी समेत कई इलाकों के लोग इस पुलिया से होकर झरिया और धनबाद आना-जाना करते हैं. इस पुलिया से बीसीसीएल के भारी वाहन गुजरते हैं. भारी वाहनों के आने-जाने के कारण इस पुलिया पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. जिस कारण पुलिया की स्थिति धीरे-धीरे दयनीय होती जा रही है. अगर यह पुलिया ध्वस्त हो जाती है तो इस क्षेत्र में बसे लोगों की कठिनाई बढ़ जाएगी. एक टापू की तरह जीवन बिताने को लोग विवश हो जाएंगे. वाहनों का आना-जाना भी पूरी तरह से बंद हो जाएगा. लोगों को भविष्य की चिंता सता रही है. जिसे लेकर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.