ETV Bharat / state

Gangs Of Wasseypur Returns! प्रिंस खान के रंगदारी मांगने पर खौफ में लाइजनिंग अधिकारी, पुलिस से की शिकायत - extortion in Dhanbad

धनबाद में प्रिंस खान के रंगदारी मांगने पर लाइजनिंग अधिकारी ने जान की गुहार लगाई है. वासेपुर के प्रिंस खान ने 2 से बढ़ाकर 5 लाख रंगदारी मांगी है. इसको लेकर लाइजनिंग अधिकारी का परिवार खौफ में है.

coal-transporter-pleaded-for-help-for-demanding-extortion-by-prince-khan-in-dhanbad
प्रिंस खान
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 7:09 PM IST

धनबादः गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान के द्वारा आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी व कोल ट्रांसपोर्टर से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही है. शनिवार को प्रिंस खान ने हर महीने 2 लाख रुपए रंगदारी देने की मांग कोल ट्रांसपोर्टर से की थी. रंगदारी नहीं देने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी प्रिंस ने दी. कोल ट्रांसपोर्टर के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गयी है.

इसे भी पढ़ें- वासेपुर के प्रिंस खान ने मांगी आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी से रंगदारी, नहीं देने पर AK-47 से उड़ाने की धमकी


बीसीसीएल के निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी व कोल ट्रांसपोर्टर मो इजराफिल उर्फ लाला से गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने हर महीने 2 लाख रुपए रंगदारी देने की मांग की है. मो. इजराफिल बाघमारा पंचायत समिति के सदस्य भी हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. व्हाट्सएप कॉल के जरिए प्रिंस ने इजराफिल से रंगदारी मांगी है. प्रिंस ने कहा पैसा दे दो, इस पर इजराफिल ने सवाल किया कौन पैसा भैया, जवाब में प्रिंस ने कहा रंगदारी दो, रंगदारी, जो उतना दिन से बाकी है. इजराफिल ने कहा पैसा हम कहां से दें, हम कोई वैसा पैसा नही कमा रहे हैं. प्रिंस ने कहा तुम देखते जाओ हम तुम्हे फिर फोन नहीं करेंगे. इसका मतलब तुम्हे मारना ही है. तुमसे नहीं मांग रहे कंपनी वाला दिलाओ, आदमी लोग के साथ चलता है तो क्या बच जाएगा, देखना तुमको एके 47 से मरवाएंगे. तुम्हारी बेटी की शादी के लिए रुके थे, अब नहीं छोड़ेंगे.

लाइजनिंग अधिकारी से रंगदारी की मांग की ऑडियो रिकॉर्डिंग

इस मामले को लेकर सोमवार को इजराफिल मामले की जानकारी देने टुंडी विधायक मथुरा महतो के आवास पर गए. विधायक को जानकारी देने के साथ ही जब बाहर आए तो प्रिंस खान ने फिर से व्हाट्सएप कॉल के जरिये धमकी दी. प्रिंस ने कहा कि दो लाख नहीं मुझे 5 लाख रंगदारी चाहिए नही दिए तो तुम्हे या तेरे परिवार के किसी की भी जान ले लेंगे. मो. इजराफिल के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस में की गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

जानकारी देते लाइजनिंग अधिकारी
यहां बता दें कि पिछले साल शूटर अमन सिंह के गुर्गों के द्वारा मो. इजराफिल से तीन बार रंगदारी की मांग की गयी थी. जिसमें अमन के गुर्गों ने 10 लाख रुपए और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की गयी थी. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर इजराफिल को बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया गया था. साल 2021 में नया बाजार के रहने वाले व्यवसायी महताब आलम उर्फ नन्हे खान की हत्या हुई थी. प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर उस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
Last Updated : Feb 7, 2022, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.