धनबाद: जिले में कोयला चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है. कोयला चोरों के एक गिरोह ने बीसीसीएल अधिकारी एलएल बर्णवाल की लात घुसों से जमकर पिटाई कर दी. किसी भारी चीज से प्रहार के कारण बीसीसीएल अधिकारी जख्मी हो गया है. स्थानीय लोगों के शोर मचाने के बाद कोयला चोरों का गिरोह भाग खड़ा हुआ. सभी कोयला चोर बाइक पर सवार थे. बीसीसीएल अधिकारी के द्वारा घटना की शिकायत पुलिस से की गई है. घटना को लेकर अधिकारियों में रोष है.
ये भी पढ़ें- Loot in BCCL Colliery Dhanbad: बीसीसीएल कोलियरी पर हमला, बिजली घर में लूटपाट कर सुरक्षाकर्मियों को पीटा
जिले में अवैध कोयला कारोबार चरम पर है. कोयला चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोयला चोरी पर रोक लगाने वाले अधिकारी को भी यह नहीं छोड़ रहे हैं. अधिकारियों को बेहरमी से पिटाई करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं. बीसीसीएल के गोपालीचक कोलियरी के मैनेजर एल एल बर्णवाल की गाड़ी को रुकवा कर कोयला चोरों ने लात घुसा से जमकर पिटाई कर दी है. जिसमें मैनेजर को गंभीर चोट आई है. हमलावर बाइक से पहुंचे थे.
सभी हमलावर अपने सिर और चेहरे पर गमछा बांधे हुए थे. मैनेजर की गाड़ी रुकवा कर उन्हें घेर लिया और नीचे उतारकर लात घूसों से उनकी पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों की नजर पड़ने के बाद शोरगुल मचाया. वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मैनेजर को स्थानीय नर्सिंग होम में ले जाकर इलाज करवाया. घटना को लेकर बीसीसीएल अधिकारियों में रोष है. घटना की सूचना भुक्तभोगी बीसीसीएल अधिकारी ने पुटकी पुलिस को दे दी है.
गोपालीचक कोलियरी के मैनेजर ने कहा कि वह कोलियरी से वापस आ रहे थे. इसी दौरान कोयला चोरों ने घेर कर हमला कर दिया. जिसमें वह गम्भीर रूप घायल हो गए. आंख के पास चोट आई है. कोयला चोरी रोकने को लेकर यह हमला किया गया है.