धनबाद: कोयलांचल धनबाद के झरिया इलाके में बीते दिनों प्राइवेट कोचिंग से अपनी जीविका चलाने वाले एक शख्स ने आत्महत्या कर ली थी. इसको लेकर आज कोचिंग एसोसिएशन के शिक्षकों ने धनबाद उपायुक्त अमित कुमार से मिलकर मृतक मुकेश कुमार के मुआवजे के संबंध में ज्ञापन सौंपा. इस दौरान एसोसिएशन के शिक्षकों ने कहा मृतक मुकेश कुमार बोर्रागढ़ (झरिया) में अपनी कोचिंग चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था.
ये भी पढ़ें: रांचीः कोल माइंस की नीलामी को लेकर हड़ताल जारी, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग
मृतक के परिजनों से बातचीत करने पर पता चला कि लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से उत्पन्न मानसिक तनाव के कारण मानसिक संतुलन खोने से अपनी पत्नी से छोटी सी विवाद होने पर 30 जून को आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया था. कोचिंग एसोसिएशन के शिक्षकों ने उपायुक्त से कहा कि मुकेश कुमार की मृत्यु के बाद उस परिवार की स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है. इसलिए उचित जांच के बाद मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्य में मनोज कुमार सिंह, रविन्द्र विश्वकर्मा, विकास तिवारी, सचिन कुमार मौजूद कई शिक्षक मौजूद थे.