ETV Bharat / state

होली के दिन धनबाद और हजारीबाग में मारपीट, पथराव - धनबाद समाचार

धनबाद और हजारीबाग में होली पर्व पर मारपीट और पथराव हो गया. दोनों ही जगहों पर तनावपूर्ण शांति के बीच पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है. वहीं राजधानी के कई इलाकों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई.

Clashes between two groups
होली के दिन धनबाद और हजारीबाग में मारपीट
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 5:24 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के तोपचांची थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में होली के दिन दो गुटों में झड़प हो गई. डीजे बंद कराने को लेकर वाद विवाद हुआ और मामले ने बड़ा रूप ले लिया. सामाजिक सौहार्द्र को भी बिगाड़ने की कोशिश की गई लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया. उधर राजधानी रांची में धुर्वा, लालपुर, पुंदाग, सुखदेव नगर में झड़प की एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें-होली पर रंगों में डूबी विधायक अंबा प्रसाद, मटका फोड़कर मनाया जश्न

बता दें कि धनबाद के तोपचांची थाना अंतर्गत श्रीरामपुर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब गांव में घूम रही होरियारों की टोली का एक दूसरे गुट के लोगों ने रास्ता रोक लिया. दो पक्षों के आमने सामने आने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. मौके की नजाकत को देखते हुए कई थानों की पुलिस के साथ-साथ जिले से अतिरिक्त फोर्स भी मंगा ली गई. इस बीच जानकारी मिलने पर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू भी मौके पर पहुंचीं. इसी बीच भीड़ में से किसी ने उनके वाहन पर पथराव कर दिया. जिसमें वह घायल हो गई. घटना के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल पुलिस गांव पर नजर रखे हुए है.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग में भी दो गुटों में संघर्ष, दुकानों में लगाई आग

होली पर हजारीबाग में भी दो गुटों में संघर्ष का मामला सामने आया है. इचाक प्रखंड में होली के दौरान दो गुटों की झड़प में 12 से अधिक लोग घायल हो गए. हैं. इस बीच उपद्रवियों ने तीन दुकानों को आग के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-Stone Pelting on Police in Koderma: कोडरमा में हुड़दंगियों ने किया पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल

बता दें कि घटना हजारीबाग जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर इचाक बाजार के दर्जी मोहल्ले की है. इस घटना में 1 पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. घटना के बाद क्षेत्र में डीएसपी रैंक के तीन अफसरों के साथ बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. हजारीबाग के सदर के एसडीओ विद्याभूषण भी घटनास्थल पर कैंप रहे हैं.

हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसके बाद घटना ने बड़ा रूप ले लिया और दो पक्षों के लोग एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. घटना के बाद पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और सभी चौक-चौराहों और कुछ संवेदनशील गांवों में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. वहीं पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया गया है .उपद्रवियों की धड़-पकड़ की कोशिश की जा रही है. एसपी ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

राजधानी रांची में माहौल बिगाड़ने की कोशिश

राजधानी रांची में होली के दिन कई जगह माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई. इस दौरान दो गुटों में अलग-अलग जगहों पर चढ़ाई कर दी, जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रांची के पंडरा में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं धुर्वा में भी होली की खुमारी में लोग आपस में ही भिड़ गए जिसके बाद हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. रांची के लालपुर इलाके में भी छेड़खानी के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. वहीं कोतवाली इलाके में भी दो गुटों में झड़प में कई लोग घायल हो गए. रांची के सुखदेव नगर इलाके में भी पार्षद पर जानलेवा हमला किया गया. होली के एक दिन पूर्व भी रांची के नामकुम में झड़प में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे. होली के दिन हुई झड़पों में राजधानी के धुर्वा, लालपुर, पुंदाग, सुखदेव नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

धनबाद: कोयलांचल के तोपचांची थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में होली के दिन दो गुटों में झड़प हो गई. डीजे बंद कराने को लेकर वाद विवाद हुआ और मामले ने बड़ा रूप ले लिया. सामाजिक सौहार्द्र को भी बिगाड़ने की कोशिश की गई लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया. उधर राजधानी रांची में धुर्वा, लालपुर, पुंदाग, सुखदेव नगर में झड़प की एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें-होली पर रंगों में डूबी विधायक अंबा प्रसाद, मटका फोड़कर मनाया जश्न

बता दें कि धनबाद के तोपचांची थाना अंतर्गत श्रीरामपुर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब गांव में घूम रही होरियारों की टोली का एक दूसरे गुट के लोगों ने रास्ता रोक लिया. दो पक्षों के आमने सामने आने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. मौके की नजाकत को देखते हुए कई थानों की पुलिस के साथ-साथ जिले से अतिरिक्त फोर्स भी मंगा ली गई. इस बीच जानकारी मिलने पर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू भी मौके पर पहुंचीं. इसी बीच भीड़ में से किसी ने उनके वाहन पर पथराव कर दिया. जिसमें वह घायल हो गई. घटना के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल पुलिस गांव पर नजर रखे हुए है.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग में भी दो गुटों में संघर्ष, दुकानों में लगाई आग

होली पर हजारीबाग में भी दो गुटों में संघर्ष का मामला सामने आया है. इचाक प्रखंड में होली के दौरान दो गुटों की झड़प में 12 से अधिक लोग घायल हो गए. हैं. इस बीच उपद्रवियों ने तीन दुकानों को आग के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-Stone Pelting on Police in Koderma: कोडरमा में हुड़दंगियों ने किया पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल

बता दें कि घटना हजारीबाग जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर इचाक बाजार के दर्जी मोहल्ले की है. इस घटना में 1 पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. घटना के बाद क्षेत्र में डीएसपी रैंक के तीन अफसरों के साथ बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. हजारीबाग के सदर के एसडीओ विद्याभूषण भी घटनास्थल पर कैंप रहे हैं.

हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसके बाद घटना ने बड़ा रूप ले लिया और दो पक्षों के लोग एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. घटना के बाद पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और सभी चौक-चौराहों और कुछ संवेदनशील गांवों में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. वहीं पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया गया है .उपद्रवियों की धड़-पकड़ की कोशिश की जा रही है. एसपी ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

राजधानी रांची में माहौल बिगाड़ने की कोशिश

राजधानी रांची में होली के दिन कई जगह माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई. इस दौरान दो गुटों में अलग-अलग जगहों पर चढ़ाई कर दी, जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रांची के पंडरा में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं धुर्वा में भी होली की खुमारी में लोग आपस में ही भिड़ गए जिसके बाद हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. रांची के लालपुर इलाके में भी छेड़खानी के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. वहीं कोतवाली इलाके में भी दो गुटों में झड़प में कई लोग घायल हो गए. रांची के सुखदेव नगर इलाके में भी पार्षद पर जानलेवा हमला किया गया. होली के एक दिन पूर्व भी रांची के नामकुम में झड़प में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे. होली के दिन हुई झड़पों में राजधानी के धुर्वा, लालपुर, पुंदाग, सुखदेव नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Last Updated : Mar 20, 2022, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.