धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के बरटांड स्थित देश के प्रमुख शोध संस्थान सिंफर में सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारमीट का मामला सामने आया है. कुछ बदमाशों ने सिंफर के मुख्य गेट में घुस कर वहां के गार्ड के साथ मारपीट की और जमकर तोड़फोड़ की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर सिक्योरिटी इंचार्ज ने प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें: Noida crime: धनबाद के भाजपा विधायक के बेटे के साथ नोएडा में मारपीट, हिरासत में लिए गए 4 दोस्त
इस घटना को लेकर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड के सुपरवाइडजर प्रदीप राय ने बताया कि सिंफर के मुख्य गेट पर एक स्कार्पियो की पार्किंग कर दी गई थी. जिसे हटाने के लिए उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने कहा था. इस बात को लेकर गाड़ी में सवार लोग गार्ड से उलझ गए. थोड़ी देर तक आपस में कहासुनी हुई. उसके बाद वो लोग वहां से चले गए. कुछ देर बाद ही एक अन्य वाहन के साथ सात से आठ लोग फिर आए. उन्होंने सिक्योरिटी पोस्ट में घुसकर सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की. उनके द्वारा केबिन में भी जमकर तोड़फोड़ की गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए.
सुपरवाइजर ने आगे बताया कि सुबह 10 बजे से लगातार मुख्य गेट से गाड़ी की आवाजाही सिंफर में होती है. सड़क से सटा होने के कारण यह मुख्य इंट्रेंस माना जाता है. जब इस गेट पर लोग पार्किंग कर देते हैं तो सिंफर के वैज्ञानिकों और स्टाफ को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण गार्ड द्वारा स्कार्पियो को हटाने के लिए कहा गया था. सुपरवाइजर ने इस घटना को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है.