धनबादः सोमवार को सिटी एसपी आर रामकुमार ने बोर्रागढ़ ओपी का निरीक्षण किया. इस दौरान लंबित कांड की उन्होंने समीक्षा की. इसके साथ ही अधिकारियों को आने वाले होली त्योहार को लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में होली मिलन समारोह का आयोजन, होली के गीतों पर झूमीं महिलाएं
मीडिया से बातचीत के दौरान सिटी एसपी ने कहा कि एक फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, पुलिस को लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगावाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद होली का त्योहार है, इस दौरान मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोगों को कराना है. वहीं होली के दौरान हुडदंग मचाने वाले पर पुलिस की ओर से विशेष नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही एसपी ने कहा कि त्योहार के दौरान उपद्रव मचाने वाले को हर हाल में नहीं बख्शा जाएगा.