धनबाद: कोयलांचल धनबाद में महिलाओं से सोने की चेन छिनतई की घटना लगातार बढ़ रही है (Chain snatching from woman in Dhanbad). ताजा मामला कतरास थाना क्षेत्र का है. यहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक महिला को निशाना बनाया उसके गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन, उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद पीड़ित महिला ने डायल 100 पर घटना की सूचना दी.
इसे भी पढ़ें: धनबाद में जेवर साफ करने नाम पर ठगी, रिटायर्ड फौजी को चकमा देकर की लाखों के गहनों की चोरी
पीड़ित महिला ने दी जानकारी: पीड़ित महिला ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से अपने घर का निर्माण कार्य करवा रही है. आज निर्माण कार्य करवा कर वापस कॉलनी लौट रही थी. इसी दौरान घर के समीप दुर्गा नगर कॉलोनी में ही अपाची पर सवार हेलमेट लगाए दो युवकों ने गले से चेन छीन ली और फरार हो गए. उन्होंने बताया कि बाइक सवार अपराधी राहुल चौक की ओर फरार हुए. डायल हंड्रेड घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पीड़ित महिला कतरास थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर कॉलोनी की रहने वाली है. महिला के पति का नाम अशोक रजक है, जो एक बीसीसीएल कर्मी हैं.
जिले में अक्सर होती है ऐसी घटनाएं: हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई हो. जिला में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है. इतना ही नहीं सोने की चोरी करने वाले चोर काफी शातिर हो गए हैं. हाल ही में छिनतई के अलावा एक ऐसी खबर भी आई है, जिससे लोगों को सिर्फ सड़कों पर नहीं बल्कि घरों में भी सतर्क रहने की जरूरत है. दरअसल, धनबाद में गहने साफ करने के नाम पर ठगी करने वाले ठग भी घूम रहे हैं. बीते दिन ये ठग एक बजुर्ग दंपती के घर गए थे और करीब 3 लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गए.