धनबादः जिले में दो जगहों पर CBI द्वारा छापेमारी (CBI raid Dhanbad) की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले (34th national games scam) को लेकर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई. इससे पहले 26 और 27 मई को देश भर के 18 ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की थी. छापेमारी के लिए पहुंची टीम ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि हम इसके लिए अथॉराइज्ड नहीं हैं.
दो स्थानों में से एक बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का इलाका है, जहां सीबीआई ने छापेमारी की(CBI raid Dhanbad). यहां ताइक्वांडो संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभात शर्मा का आवास है. जहां सीबीआई की छापेमारी हुईं. सीबीआई के द्वारा यहां करीब 6 घंटे छापेमारी चली. रांची सीबीआई इंस्पेक्टर निरंजन कुमार के नेतृत्व कुल 10 सदस्यीय टीम छापेमारी में शामिल रही. शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे टीम प्रभात शर्मा के आवास पर पहुंची.
वहीं 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन समिति() के एक बड़े पदाधिकारी के घर पर भी सीबीआई टीम की दस्तक देने की सूचना है. बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे सीबीआई की टीम उस पदाधिकारी के आवास पर पहुंचे थे. दो घंटे बाद उक्त पदाधिकारी के आवास से निकले और प्रभात शर्मा के आवास पहुंचे.
प्रभात शर्मा और उनके भाई संजय शर्मा दोनों ही इस समय दिल्ली में हैं. प्रभात शर्मा ने फोन पर बताया कि सीबीआइ की यह रूटीन जांच है. 2011 में एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें उनका और 6-7 अन्य लोगों का नाम आया था. जिसे बाद में उच्च न्यायालय ने क्लीन चिट दे दी थी. सीबीआइ सहयोग की नीयत से यहां पहुंची है. हम लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं.
आपको बता दें कि साल 2011 में हुए 34वें राष्ट्रीय खेल में 28 करोड़ 38 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है. इस मामले में एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें एनजीओसी के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, एसएम हाशमी, पीसी मिश्रा समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया था. हाई कोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच सीबीआई कर रही है.