ETV Bharat / state

धनबाद में सीबीआई रेड, 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले का जुटा रही सुराग - Organizing Committee of 34th National Games

धनबाद में सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप मचा है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने झारखंड ताइक्वांडो संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभात शर्मा और 34वें राष्ट्रीय खेल के तत्कालीन पदाधिकारी के आवास पर 34th national games scam को लेकर छापेमारी की गई.

CBI raid Dhanbad to gathering clues of 34th national sports scam
धनबाद में सीबीआई रेड
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 7:46 PM IST

धनबादः जिले में दो जगहों पर CBI द्वारा छापेमारी (CBI raid Dhanbad) की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले (34th national games scam) को लेकर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई. इससे पहले 26 और 27 मई को देश भर के 18 ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की थी. छापेमारी के लिए पहुंची टीम ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि हम इसके लिए अथॉराइज्ड नहीं हैं.

दो स्थानों में से एक बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का इलाका है, जहां सीबीआई ने छापेमारी की(CBI raid Dhanbad). यहां ताइक्वांडो संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभात शर्मा का आवास है. जहां सीबीआई की छापेमारी हुईं. सीबीआई के द्वारा यहां करीब 6 घंटे छापेमारी चली. रांची सीबीआई इंस्पेक्टर निरंजन कुमार के नेतृत्व कुल 10 सदस्यीय टीम छापेमारी में शामिल रही. शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे टीम प्रभात शर्मा के आवास पर पहुंची.

यहां की जा रही छापेमारी


वहीं 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन समिति() के एक बड़े पदाधिकारी के घर पर भी सीबीआई टीम की दस्तक देने की सूचना है. बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे सीबीआई की टीम उस पदाधिकारी के आवास पर पहुंचे थे. दो घंटे बाद उक्त पदाधिकारी के आवास से निकले और प्रभात शर्मा के आवास पहुंचे.

प्रभात शर्मा और उनके भाई संजय शर्मा दोनों ही इस समय दिल्ली में हैं. प्रभात शर्मा ने फोन पर बताया कि सीबीआइ की यह रूटीन जांच है. 2011 में एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें उनका और 6-7 अन्य लोगों का नाम आया था. जिसे बाद में उच्च न्यायालय ने क्लीन चिट दे दी थी. सीबीआइ सहयोग की नीयत से यहां पहुंची है. हम लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं.

आपको बता दें कि साल 2011 में हुए 34वें राष्ट्रीय खेल में 28 करोड़ 38 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है. इस मामले में एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें एनजीओसी के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, एसएम हाशमी, पीसी मिश्रा समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया था. हाई कोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

धनबादः जिले में दो जगहों पर CBI द्वारा छापेमारी (CBI raid Dhanbad) की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले (34th national games scam) को लेकर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई. इससे पहले 26 और 27 मई को देश भर के 18 ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की थी. छापेमारी के लिए पहुंची टीम ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि हम इसके लिए अथॉराइज्ड नहीं हैं.

दो स्थानों में से एक बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का इलाका है, जहां सीबीआई ने छापेमारी की(CBI raid Dhanbad). यहां ताइक्वांडो संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभात शर्मा का आवास है. जहां सीबीआई की छापेमारी हुईं. सीबीआई के द्वारा यहां करीब 6 घंटे छापेमारी चली. रांची सीबीआई इंस्पेक्टर निरंजन कुमार के नेतृत्व कुल 10 सदस्यीय टीम छापेमारी में शामिल रही. शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे टीम प्रभात शर्मा के आवास पर पहुंची.

यहां की जा रही छापेमारी


वहीं 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन समिति() के एक बड़े पदाधिकारी के घर पर भी सीबीआई टीम की दस्तक देने की सूचना है. बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे सीबीआई की टीम उस पदाधिकारी के आवास पर पहुंचे थे. दो घंटे बाद उक्त पदाधिकारी के आवास से निकले और प्रभात शर्मा के आवास पहुंचे.

प्रभात शर्मा और उनके भाई संजय शर्मा दोनों ही इस समय दिल्ली में हैं. प्रभात शर्मा ने फोन पर बताया कि सीबीआइ की यह रूटीन जांच है. 2011 में एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें उनका और 6-7 अन्य लोगों का नाम आया था. जिसे बाद में उच्च न्यायालय ने क्लीन चिट दे दी थी. सीबीआइ सहयोग की नीयत से यहां पहुंची है. हम लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं.

आपको बता दें कि साल 2011 में हुए 34वें राष्ट्रीय खेल में 28 करोड़ 38 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है. इस मामले में एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें एनजीओसी के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, एसएम हाशमी, पीसी मिश्रा समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया था. हाई कोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.