धनबाद: जिले में ईंट भट्ठे के संचालक सरकार के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. राजगंज क्षेत्र में खनन विभाग के औचक निरीक्षण में चार ईंट भट्ठे संचालित पाए गए. वहीं, कई मजदूर इस दौरान काम करते नजर आए. जिसके बाद टीम ने पांच लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
खनन विभाग को लॉकडाउन के दौरान राजगंज क्षेत्र में ईंट भट्ठे के संचालन किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सूचना पर खनन विभाग की टीम ने कार्रवाई की. वहीं, औचक निरीक्षण के दौरान हजारों की संख्या में कच्चे ईंट पाए गए. भारी मात्रा में मिट्टी का ढेर भी देखने को मिला. संचालकों से भट्ठे के संचालन के कई जरूरी कागजात टीम के मांगने पर, नहीं प्रस्तुत किया गया. वहीं, जांच में यह बात भी सामने आई है कि संचालक सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं. इस मामले में खनन विभाग की टीम ने पांच लोगों के खिलाफ राजगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की.
ये भी पढ़ें- रांची के ग्रामीण इलाके में मिला कोराना का मरीज, झारखंड में 7 नए मामले की पुष्टि
बता दें कि बांसजोड़ा के रहनेवाले भट्ठा संचालक जगन्नाथ महतो पहाड़पुर में काजल ब्रिक्स का संचालन किया जा रहा था. वहीं, सिजुआ में रहने वाले संचालक राजेश सिंह बोलाईटांड में टॉप मार्का ईंट भट्ठा चला रहे थे. जिसके बाद सभी पांचों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.