ETV Bharat / state

धनबाद: हड़ताल पर गए भारत पेट्रोलियम के चालक, पंपों पर पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति बाधित होने का खतरा - धनबाद भारत पेट्रोलियम के चालकों की परेशानी

धनबाद जिले में भारत पेट्रोलियम के चालक शनिवार को हड़ताल पर चले गए. इस दौरान कंपनी के 250 चालकों ने डिपो के सामने प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन के बीच चालकों ने डिपो और पंप के अधिकारियों पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. इधर चालकों की हड़ताल से आसपास के जिलों में पेट्रोलियम पदार्थ की आपूर्ति बाधित होने का खतरा मंडराने लगा है.

bharat-petroleum-drivers-are-on-strike-in-dhanbad
भारत पेट्रोलियम के ड्राइवर
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 1:42 PM IST

धनबाद: जिले के पुराना स्टेशन स्थित भारत पेट्रोलियम के करीब 250 चालक शनिवार को डिपो और पंग अधिकारियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर चले गए. इसको लेकर चालकों ने डिपो के समक्ष प्रदर्शन किया. चालकों का कहना है कि उन्हें परेशान करने के लिए सात घंटे तक खड़ा रखा जाता है और गाली-गलौज की जाती है. इदर चालकों की हड़ताल से आसपास के जिलों में पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति बाधित होने का खतरा मंडराने लगा है.

देखें पूरी खबर
काम के दौरान अभद्रता का आरोप विरोध पर उतरे डिपो के चालकों का कहना है कि पंप पर जब वे वाहन लेकर जाते हैं तो 6 से 7 घंटे खड़ा करा दिया जाता है. विरोध करने पर पंप के अधिकारियों की तरफ से उनके साथ गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार किया जाता है. यही नहीं जब हम वापस डिपो आते हैं तो यहां भी अभद्रता की जाती है. वहीं डिपो इंचार्ज इस मामले पर कहते है कि ऐसी कोई बात नहीं है और मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.इसे भई पढ़ें-धनबाद के नए एसएसपी ने किया पदभार ग्रहण, बोले- अपराध रोकना और पुलिस-पब्लिक में समन्वय होगी प्राथमिकता

लोगों को उठाना पड़ेगा खामियाजा
बता दें कि इस डिपो से धनबाद समेत आसपास के अन्य जिलों के पेट्रोल पम्पों में तेल की सप्लाई होती है. अगर अविलंब इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई तो पेट्रोल पंप पर तेल की सप्लाई रुक सकती है, जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ेगा.

धनबाद: जिले के पुराना स्टेशन स्थित भारत पेट्रोलियम के करीब 250 चालक शनिवार को डिपो और पंग अधिकारियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर चले गए. इसको लेकर चालकों ने डिपो के समक्ष प्रदर्शन किया. चालकों का कहना है कि उन्हें परेशान करने के लिए सात घंटे तक खड़ा रखा जाता है और गाली-गलौज की जाती है. इदर चालकों की हड़ताल से आसपास के जिलों में पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति बाधित होने का खतरा मंडराने लगा है.

देखें पूरी खबर
काम के दौरान अभद्रता का आरोप विरोध पर उतरे डिपो के चालकों का कहना है कि पंप पर जब वे वाहन लेकर जाते हैं तो 6 से 7 घंटे खड़ा करा दिया जाता है. विरोध करने पर पंप के अधिकारियों की तरफ से उनके साथ गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार किया जाता है. यही नहीं जब हम वापस डिपो आते हैं तो यहां भी अभद्रता की जाती है. वहीं डिपो इंचार्ज इस मामले पर कहते है कि ऐसी कोई बात नहीं है और मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.इसे भई पढ़ें-धनबाद के नए एसएसपी ने किया पदभार ग्रहण, बोले- अपराध रोकना और पुलिस-पब्लिक में समन्वय होगी प्राथमिकता

लोगों को उठाना पड़ेगा खामियाजा
बता दें कि इस डिपो से धनबाद समेत आसपास के अन्य जिलों के पेट्रोल पम्पों में तेल की सप्लाई होती है. अगर अविलंब इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई तो पेट्रोल पंप पर तेल की सप्लाई रुक सकती है, जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.