बाघमारा, धनबादः कोलियरी में बमबाजी-गोलीबारी की घटना की खबर पाकर देर शाम एसएसपी असीम विक्रांत मिंज बाघमारा थाना पहुंचे. घटना की जानकारी थाना प्रभारी संतोष झा से लिया. साथ ही थाना के पुलिस कर्मियों को विधि-व्यवस्था को भंग करने वालों पर खुलकर कारवाई करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में तिलक समारोह में फायरिंग, जांच के लिए पहुंची पुलिस पर पत्थर बाजी, 1 जवान घायल
इलाके में बमबाजी-गोलीबारी की खबर
बमबाजी गोलीबारी की घटना पर एसएसपी ने कहा कि हरेक पहलू पर अनुसंधान किया जा रहा है. घटना को लेकर अलग-अलग बयान दिया जा रहा है. दो युवक हिरासत में लिया गया है. लेकिन दोनों युवक बमबाजी-गोलीबारी की घटना में बचे व्यक्ति के ही परिचित है. वहीं कोलियरी में वर्चस्व को लेकर टकराव के बारे में कहा कि कोई भी डीओ कोलियरी में लगा सकता है. इसमें अगर कोई बाधा पहुंचाता है तो पुलिस कारवाई करेगी.