धनबादः जिले के बाघमारा प्रखंड में रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. आए दिन खून की कमी से किसी ना किसी की जीवन लीला समाप्त हो जाती है. ऐसे में लौहनगरी में कई संगठन, संस्था और युवाओं ने रक्तदान महादान करना शुरू किया है. ऐसे कार्य से बहुत से लोगों की जिंदगी बचाई गई है.
80 रक्तवीर हुए सम्मानित
रक्तदान करने वाले युवा संस्था इसके लिए लोगों को लगातार जागरूक भी कर रहे हैं. ऐसे में इस बेहतर कार्य करने वाले सभी लोगों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया गया. इसी कड़ी में ऐसे महादान करने वाले युवाओं, संगठनों, संस्थाओं के लिए बाघमारा लायंस क्लब बाघमारा सेनेट्रीयल ने रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीमा वाजपेयी, सहित क्लब के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन, इंद्रदेव सिंह, मदन मोहन महतो, एसएन राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीमा बाजपाई ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं का यह कार्य सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, जो सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रही हैं. ऐसे में पूरे प्रदेश में बाघमारा लायंस क्लब बाघमारा सेनेट्रीयल इस तरह के पहली संस्था है जो रक्तवीरों को सम्मानित कर उत्साह बढ़ा रही है. इस प्रकार के सकारात्मक प्रयास से सभी का मनोबल बढ़ेगा.
सम्मान समारोह में 80 रक्तवीरों को सम्मानित किया गया और रक्तदान के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से काम कर रहे 21 संस्थाओं को भी सम्मान दिया गया. जिसमें संपूर्ण जन जागृति, दधीचि रक्तअधिकोष, तेली युवा चहुमुखी समिति, देव क्लीनिक, बंगाली वेलफेयर, युवा रक्तवीर सेवा, दानवीर भामाशाह ट्रस्ट, स्टूडेंट यूथ क्लब हरणा, संघर्ष विकास क्लब हरिणा, शौर्य फिटनेस क्लब, रविंद्र मल्टी जिम, संस्कार ज्ञानपीठ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, कोयलांचल युवा शक्ति, आदित्य फाउंडेशन, युवा रक्त सेवा बाघमारा, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी धनबाद, युवा समिति बरोरा, माहुरी समाज, ह्यूमन हेल्पलाइन, लालचंद महतो मेमोरियल ट्रस्ट को भी सम्मानित किया गया.