धनबादः जिला में बाघमारा थाना अंतर्गत बाघमारा बाजार इंदिरा चौक में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गया जब चौक के नजदीक स्थित लगी ट्रांसफर्मर में आचनक ब्लास्ट हो गया और 11 हजार का हाई वोल्टेड करेंट का तार बीच सड़क में गिर गया. गनीमत रही कि तार के गिरने के समय कोई बड़ा छोटा वाहन ना कोई राहगीर गुजर रहा था. अगर तार गिरने के समय राहगीर या कोई वाहन वाला चौक गुजर रहा होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: पंचायत समिति सदस्य ने खाया जहर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
दरहसल चौक में विद्युत विभाग का ट्रांसफर्मर लगा हुआ है. जिससे बाघमारा बाजार सहित अन्य मोहल्ले को बिजली मिलती है. दिवापली की दूसरी ही सुबह ट्रांसफर्मर में खराबी आ गई है. इंदिरा चौक में लगे ट्रांसफार्मर का डिश आवाज करके फट गया. जिससे 11000 वोल्ट का तार नीचे रोड पर गिर गया. इस घटना में लोग बालबाल बच गए. आस पास कुछ दुकान भी है. उनको भी कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना की सूचना बाजार के निवासी दिनेश ठक्कर बिजली विभाग को फोन कर दिया. जिसके बाद बिजली काटी गई. फिलहाल ब्लास्ट हुए ट्रांसफार्मर के उपभोक्ताओं का बिजली बाधित हो गया है. बिजलीकर्मी बिजली काटने के बाद तार को सड़क से हटा दिया है.