धनबाद: बीजेपी ने राज्य के सभी प्रखंडों में हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार के विफलताओं को जनता के बीच रखने के उद्देश्य से धरना दिया. धनबाद के बाघमारा प्रखंड में इसी कड़ी में बीजेपी नेताओं ने धरना दिया. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित रहे.
हेमंत सरकार के कार्यकाल को बताया विफल
विधायक ढुल्लू महतो ने संबोधन के दौरान राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफल बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल में विकास की एक नींव तक नहीं रखी है. कृषि कानून को लेकर उन्होंने कहा कि यह किसानों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद है, किसान अपने फसल को अपने मर्जी से किसी भी राज्य में बेच सकते हैं, लेकिन राज्य की सरकार कृषि कानून को लेकर जनता के बीच भ्रम फैला रही है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद: अज्ञात कारणों से डीजीपी एमवी राव का दौरा रद्द
पूर्व मंत्री जालेश्वर महतो पर निशाना
वहीं पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव के विकास को रोकना चाहती है. उन्होंने इस दौरान पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जालेश्वर महतो ने स्थानीय लोगों को कभी रोजगार दिलाने का काम नहीं किया, आज बाघमारा में गोली बम चल रही है, लेकिन वो चुप बैठे हैं.