धनबाद: जिले में ईसीएल मुग्मा क्षेत्रीय कार्यालय के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता मजदूर संघ ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. जिसका नेतृत्व निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता कर रही हैं. विधायक ने बताया कि ईसीएल मुग्मा महाप्रबंधक के तानाशाही रवैया के खिलाफ धरना दिया गया है. जब तक प्रबंधन 20 सूत्री मांगों को पूरी नहीं करती है तब तक धरना जारी रहेगा.
इसे भी पढे़ं:- अपहरण, दुष्कर्म और फिरौती में FIR दर्ज होने के बाद पीड़ित आए मीडिया के सामने, किए चौकाने वाले खुलासे
मुख्य मांगें इस प्रकार हैं
- विधायक को सम्मान मिले
- किसी यूनियन के इशारे पर प्रबंधन काम नहीं करे
- कोयला चोरी पर रोक लगे
- मजदूरों को संडे और होलीडे का पेमेंट मिले
इसके अलावा भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता मजदूर संघ की कई मांगें हैं, जिसे जल्द पूरा करने की मांग की जा रही है. ईसीएल मुग्मा में मजदूर अक्सर अपनी मांगों को पूरी करने के लिए प्रदर्शन करते रहे हैं.