धनबाद: अबकी बार 65 पार के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से झारखंड के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा कमल कलश यात्रा निकाल रही है. जिसकी शुरूआत शनिवार को धनबाद जिला भाजपा कार्यालय से हुई.
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह और विधायक राज सिन्हा के अलावा सैकड़ों बीजेपी महिला कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए. जिला भाजपा कार्यालय से शुरू हुई यात्रा नगर भ्रमण के बाद लूबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन पहुंची. मीडिया से बातचीत के दौरान आरती सिंह ने कहा कि प्रत्येक चुनाव में महिलाओं की विशेष रूप से भागीदारी रहती है. कमल कलश यात्रा के माध्यम से हम यह बताना चाहते हैं कि 2019 के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने भी अपनी कमर कस ली है. इस कलश यात्रा में शामिल हुई महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला.
ये भी देखें- झारखंड के शाहबाज नदीम भारतीय टीम में शामिल, इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने का मिला मौका
इस उत्साह को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में महिलाएं सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में देखना चाहती है. कलश यात्रा में शामिल हुई महिलाएं विभिन्न पंचायतों से जुटी हैं. उन्होंने कहा की पार्टी ने जो 65 पार का लक्ष्य रखा है. उस लक्ष्य को पूरा करने में महिला मोर्चा की भी विशेष रूप से भागीदारी रहेगी. कमल कलश यात्रा में हम सभी महिलाओं ने यह संकल्प लिया है कि आने वाले चुनाव में हम एक बार फिर रघुवर सरकार की झारखंड में वापसी कराएंगे.