धनबादः झरिया विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह ने लोदना और झरिया के विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनसभा की और मतदाताओं से वोट देने की अपील की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर वोटरों को मुर्गा दारू परोसने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें-गैर मजरुआ जमीन के रसीद को लेकर फैल रही भ्रामक अफवाह: BJP
रघुकुल से त्रस्त है जनता
बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह का घराना रघुकुल पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि रघुकुल के लोग लोगों को मुर्गा और दारू परोसने का काम कर रहे हैं. वे समझते हैं कि लोगों के बीच मुर्गा और दारू परोस कर उन्हें वोट मिल जाएगा, लेकिन झरिया की जनता बहुत ही समझदार है. लोगों को मालूम है की वोट कहां देना है. रागिनी ने कहा इतने सालों से वे कहां थे, आज अचानक उन्हें झरिया की जनता की याद कैसे आ गई.
रागिनी सिंह ने कहा कि झरिया की जनता रघुकुल की गुंडागर्दी से वाकिफ है. बिग बाजार के समीप होटलों, ठेला लगाने वाले और खोमचे वालों से रघुकुल की ओर से रंगदारी वसूली जाती है. उनकी रंगदारी से तंग आकर कई होटल वाले अपना कारोबार बंद कर भाग चुके हैं. उन्होंने कहा की ठेला पर दुकान लगाने वाले 1 दिन में यदि 500 रुपये कमाते हैं तो रघुकुल को 200 रुपए रंगदारी के तौर पर देना पड़ता है. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि रघुकुल झरिया में आतंक कायम करना चाहती है, लेकिन झरिया की जनता अपने क्षेत्र में शांति और अमन चाहती है. इसलिए यहां की जनता जानती है कि उन्हें किसे वोट देना है. 23 तारीख को चुनाव के नतीजों के बाद उन्हें झरिया से नहीं बल्कि पाकिस्तान से चुनाव लड़ना पड़ेगा.