धनबाद: लालगढ़ कहे जाने वाले निरसा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता इस बार कमल खिलाने में कामयाब रही. जीत के बाद उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए जिन कार्यों को वो धरातल पर नहीं उतार सकी थी, उसे अब वो निरसा की सरजमीं पर उतारने का काम करेगी.
निरसा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता ने अपने निकटतम मासस प्रत्याशी अरूप चटर्जी को 25 हजार 568 मतों से पराजित कर अपनी जीत हासिल की है. अपर्णा को कुल 88 हजार 981 मत प्राप्त हुआ है, जबकि अरूप चटर्जी को 63 हजार 413 मत प्राप्त हुआ.
ये भी पढ़ें-जानिए उन सीटों पर क्या हुआ जहां PM मोदी-अमित शाह ने की सभा, क्या राहुल गांधी ने 'हाथ' किए मजबूत?
पार्टी के खराब प्रदर्शन
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपर्णा ने अपनी जीत पर निरसा की जनता का आभार प्रकट किया है. चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि निरसा में जिन घरों तक सरकार की योजनाएं नहीं पहुंची हैं, उन घरों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम करेगी. यहां जो कल कारखाने बंद पड़े हैं, उन्हें फिर से खुलवाना और बेरोजगारों को रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि साल 2005 में जब वो विधायक और मंत्री बनी थी, उस समय का भी कुछ मेरा अधूरा कार्य पड़ा हुआ है. उन अधूरे कार्यों को पूरा करने का भरपूर प्रयास करूंगी.