धनबाद: क्रिसमस दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को समारोह आयोजित किया गया, जो आधी रात को प्रभु यीशु के जन्म के समय तक चला. बाद में ईसाई समाज के लोगों ने प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. सुबह भी चर्चों में प्रार्थना का सिलसिला चलता रहा.
यह भी पढ़ेंःMerry Christmas 2021: ईसाई समुदाय ने मनाया प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव, शांति का संदेश दे बोले- मैरी क्रिसमस
इससे पहले धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप स्थित संत एंथोनी चर्च और संत मेरी चर्च में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ईसाई समुदाय के लोगों के साथ साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया और प्रभु यीशु की प्रार्थना की. चर्च में जुटे लोगों ने प्रार्थना सभा में हिस्सा लेकर कैंडल जलाकर प्रभु को याद किया. इसके साथ ही एक-दूसरे को गिफ्ट देकर बधाइयां दीं. हालांकि, सरकार की ओर से कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन कर ही एक दूसरे से मिलते नजर आए.
एक मान्यता के अनुसार रोमन लोग 25 दिसंबर को सूर्य का जन्मदिन मनाते हैं. ईसा मसीह के जन्म का तारीख सही से पता न होने के बीच पश्चिम ईसाई चर्च में चौथी शताब्दी में 25 दिसंबर को ही प्रभु यीशु के जन्मदिन के रूप में मान्यता दे दी, तब से इसी दिन क्रिसमस मनाया जा रहा है. ईसाई समाज के लोग इस दिन क्रिसमस ट्री के साथ साथ चर्चों को सजाते हैं. प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाती हैं और पारंपरिग गीत गाए जाते हैं. 1870 में अमेरिका ने इस दिन फेडरल हॉलीडे घोषित किया.